IPL 2025: पटरी पर लौटी येलो आर्मी,लखनऊ को दी करारी शिकस्त !

लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट से हरा दिया।

शिवम दुबे (43*) और एमएस धोनी (26*) की मैच विजयी अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने सोमवार को आईपीएल 2025 के 30वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को तीन गेंदें शेष रहते पांच विकेट से मात दी। इकाना स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए। जवाब में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने 19.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

शिवम दुबे (43*) और एमएस धोनी (26*) की मैच विजयी अर्धशतकीय साझेदारी
शिवम दुबे (43*) और एमएस धोनी (26*) की मैच विजयी अर्धशतकीय साझेदारी

एमएस धोनी की कप्‍तानी में सीएसके की टीम जीत की पटरी पर लौट आई है। सीएसके ने लगातार पांच मैच गंवाए थे, लेकिन आखिरकार उसे जीत नसीब हुई। सीएसके की मौजूदा आईपीएल में यह सात मैचों में दूसरी जीत रही। वहीं, लखनऊ सुपरजायंट्स की यह सात मैचों में तीसरी श‍िकस्‍त रही। लखनऊ आईपीएल 2025 की प्‍वाइंट्स टेबल में चौथे जबकि सीएसके 10वें स्‍थान पर है।

चेन्नई की पांच विकेट से जीत

IPL 2025: पटरी पर लौटी येलो आर्मी,लखनऊ को दी करारी शिकस्त !
IPL 2025: पटरी पर लौटी येलो आर्मी,लखनऊ को दी करारी शिकस्त !

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) को पांच विकेट से हराकर जीत की पटरी पर वापसी कर ली है। यह उनकी सात मैचों में दूसरी जीत है। वहीं, लखनऊ को इस सत्र की तीसरी शिकस्त मिली। सोमवार को इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने कप्तान ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट खोकर 166 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने एमएस धोनी और शिवम दुबे की नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत 19.3 ओवर में पांच विकेट खोकर 168 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया।

167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई को शेख रशीद और रचिन रवींद्र ने शानदार शुरुआत दिलाई थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी हुई, जिसे आवेश खान ने तोड़ा। उन्होंने इस मैच में डेब्यू करने वाले शेख रशीद को निकोलस पूरन के हाथों कैच कराया। वह 19 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मार्करम ने रचिन रवींद्र को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह पांच चौकों की मदद से 37 रन बनाने में कामयाब हुए।

74 पर दो विकेट खो चुकी सीएसके को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी। हालांकि, राहुल त्रिपाठी नौ, रवींद्र जडेजा  सात और विजय शंकर नौ रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मोर्चा शिवम दुबे और महेंद्र सिंह धोनी ने संभाला। दोनों के बीच 28 गेंदों में 57* रन की मैज जिताऊ साझेदारी हुई। इस दौरान शिवम ने तीन चौके और दो छक्के की मदद से 43 रन बनाए जबकि धोनी ने 11 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मददसे 26 रन बनाए। लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई ने दो विकेट लिए जबकि दिग्वेश, आवेश और मार्करम को एक-एक सफलता मिली।

 शिवम दुबे ने जड़ा विजयी चौका

 शिवम दुबे ने जड़ा विजयी चौका
 शिवम दुबे ने जड़ा विजयी चौका

 आवेश खान पारी का आखिरी ओवर करने आए। शिवम दुबे ने पहली गेंद पर सिंगल लिया। दूसरी गेंद पर धोनी ने सिंगल लिया। तीसरी गेंद पर दुबे ने कवर्स की दिशा में चौका जमाकर सीएसके की जीत पर मुहर लगाई। सीएसके ने लखनऊ को तीन गेंदें शेष रहते पांच विकेट से मात दी।

 42 गेंदों में पंत ने जड़ा पचासा

 42 गेंदों में पंत ने जड़ा पचासा
 42 गेंदों में पंत ने जड़ा पचासा

ऋषभ पंत ने 42 गेंदों में पचासा जड़ा है। यह मौजूदा सत्र का उनका पहला अर्धशतक है। 18 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 139/4 है।

लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर की आईपीएल 2025 में टीमें

लखनऊ सुपर जायंट्स की आईपीएल टीमः 

ऋषभ पंत (कप्तान), मिशेल मार्श, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, अवेश खान, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिस्नोई, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, शमार जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद और आकाश सिंह।

चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल टीम: 

रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजनपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ।

Also Read :

शेख रशीद : जानिए कौन हैं CSK के लिए डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज़ !