राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स का मुकाबला हुआ। संजू सैमसन की जगह रियान पराग ने कप्तानी की। वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू करते हुए 34 रन बनाए। उन्होंने पहली गेंद पर छक्का जड़ा।
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी धमाकेदार शुरुआत से वैभव ने हर किसी को हैरान कर दिया और मैच के दौरान जबतक क्रीज पर रहे तबतक लगातार विपक्षी गेंदबाजों के ऊपर हमला जारी रखा. उन्होंने लखनऊ की तरफ से पारी का पहला ओवर लेकर मैदान में आए शार्दुल ठाकुर की चौथी गेंद पर छक्का लगाते हुए अपने करियर का शानदार आगाज किया. मैच के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण बाउंड्री हासिल की. आउट होने से पूर्व उन्होंने कुल 20 गेंदों का सामना किया. इस बीच 34 रन बनाने में कामयाब रहे.
बता दें वैभव सूर्यवंशी की मौजूदा उम्र महज 14 साल और 23 दिन है. उनका जन्म आईपीएल की शुरुआत के बाद हुआ है. आईपीएल का आगाज साल 2008 में हुआ था, जबकि वैभव का जन्म चार साल बाद यानी 2011 में हुआ था. जिसके साथ ही उनके नाम यह उपलब्धि भी जुड़ गई है.

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में नियमित कप्तान संजू सैमसन चोटिल के कारण नहीं खेल रहे थे. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से वैभव को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था. वैभव सूर्यवंशी से पहले नौ बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने आईपीएल के डेब्यू मैच में पहली बॉल पर छक्का मारा है.
ओपनिंग करने उतरे वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी को यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला। वैभव ने पहली ही गेंद पर छक्का मारकर अपना खाता खोला। वह IPL इतिहास में ऐसा करने वाले 10वें खिलाड़ी बन गए। भारतीय खिलाड़ी के तौर पर वह ऐसा करने वाले 10वें प्लेयर हैं। वैभव ने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 170 का था। RR ने उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 1 करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदा था।
आउट होने के बाद रोने लगे

वैभव सूर्यवंशी को एडन मार्कराम की गेंद पर आउट हुए। मार्कराम की गेंद को खेलने की कोशिश में वह चकमा खा गए और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया। वैभव सूर्यवंशी जब आउट हुए तो काफी इमोशनल हो गए थे। उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे। यह देखकर कई लोग हैरान थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। सिर्फ 14 साल 23 दिन की उम्र में उनका डेब्यू हुआ। वह बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं। अभी सूर्यवंशी भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा भी हैं। इस मुकाबले की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स को हार झेलनी पड़ी। पहले खेलते हुए लखनऊ ने 180 रन बनाए थे। विस्फोटक शुरुआत के बाद भी राजस्थान की टीम 178 रन ही बना सकी। 8 मैचों में टीम की यह छठी हार है।
वैभव सूर्यवंशी के दबंग अंदाज के कायल हुए Google CEO
14 साल के वैभव सूर्यवंशी का दबंग अंदाज देख Google के CEO सुंदर पिचाई भी उनके कायल हो गए. सुंदर पिचाई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल (x) पर वैभव | सूर्यवंशी को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. Google के CEO सुंदर पिचाई ने एक्स पर लिखा, ‘सुबह उठते ही 8वीं क्लास के बच्चे को IPL में खेलते हुए देखा!!! क्या |
शानदार शुरुआत थी!’ बता दें कि वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को भारत की ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत से कुछ दिन पहले हुआ था. वैभव सूर्यवंशी का जन्म बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर गांव में हुआ था. वैभव सूर्यवंशी बाएं हाथ के | बल्लेबाज हैं. साथ ही वह लेफ्ट आर्म स्पिन बॉलिंग भी करते हैं. वैभव सूर्यवंशी बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था
12 की उम्र में रणजी ट्रॉफी डेब्यू
वैभव सूर्यवंशी ने साल 2024 में 12 की उम्र में रणजी ट्रॉफी में बिहार के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. उसी वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. वैभव सूर्यवंशी के पिता का नाम संजीव सूर्यवंशी है. संजीव सूर्यवंशी भी एक क्रिकेटर थे. वैभव सूर्यवंशी ब्रायन लारा को अपना आदर्श मानते हैं. वैभव सूर्यवंशी समय-समय पर अपने खेल के बारे में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर से सलाह लेते हैं.
IPL में बनाया खास रिकॉर्ड
वैभव सूर्यवंशी अपनी पहली IPL गेंद पर छक्का लगाकर एक खास क्लब में शामिल हो गए जिसमें रॉब किनी (राजस्थान रॉयल्स), केवोन कूपर (राजस्थान रॉयलस), आंद्रे रसेल (कोलकाता नाइट राइडर्स), कार्लोस ब्रेथवेट (दिल्ली डेयरडेविल्स, अब दिल्ली कैपिटल), अनिकेत चौधरी (आरसीबी), जेवन सियरल्स (नाइट राइडर्स), सिद्धेश लाड (मुंबई इंडियन्स), महेश तीक्षणा (चेन्नई सुपरकिंग्स) और समीर रिज्वी (सुपरकिंग्स) जैसे क्रिकेटर शामिल हैं.
Also Read :
“शेरों की दहाड़ से डगमगाई आरसीबी,पंजाब ने 5 विकेट से रचा जीत का मुक़ाम!”