आईपीएल के 37वें मैच में रविवार को पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से था। जहा आरसीबी ने पंजाब से पिछली हार का बदला ले लिया है। बेंगलुरु की टीम ने सात विकेट से जीत हासिल की।
आईपीएल 2025 के 37वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को उनके घर पर हरा दिया है। टीम ने अब तक अवे मैचों में अपने 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा है। आरसीबी ने जो तीन मैच गंवाए हैं, वह अपने घरेलू मैदान पर गंवाए हैं। घर से बाहर टीम ने अपने पांचों मैच जीते हैं। बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 157 रन बना सकी। जवाब में बेंगलुरु ने 18.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

विराट कोहली 73 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने 61 रन बनाए। इस जीत के साथ बेंगलुरु की टीम 10 अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। वहीं, पंजाब की टीम चौथे स्थान पर लुढ़क गई है। उसके भी 10 अंक हैं। पंजाब ने अब तक आठ में से पांच मैच जीते हैं और तीन में हार का सामना करना पड़ा है।
बेंगलुरु का अगला मैच 24 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से बेंगलुरु में है। वहीं, पंजाब का अगला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स से ईडन गार्डेंस में है। इससे पहले क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा ने अच्छी गेंदबाजी की थी और दो-दो विकेट लिए थे। पंजाब को कम स्कोर पर रोकने में इनका अहम योगदान रहा था। पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए थे।
कोहली ने जड़ा पचासा

विराट कोहली ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्हेंने आज आईपीएल ता 67वां पचासा जड़ा। हांलाकि विराट का ये अर्धशतक काफी धीमा रहा। उन्होंने 42 गेंदों में 50 रन बनाए। फिलहाल आरसीबी को जीत के लिए पांच ओवर में 36 रनों की जरुरत है।
पंजाब किंग्स की गेंदबाजी रही मैच में बेअसर
आरसीबी के खिलाफ इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही। पंजाब की तरफ से कुल 7 गेंदबाजों ने बॉलिंग, जिसमें से सिर्फ 3 को ही सफलता मिल पाई। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला। इसके अलावा और कोई भी गेंदबाज आरसीबी को परेशान नहीं कर पाई, जिसके कारण पंजाब किंग्स को यह मुकाबला गंवाना पड़ गया।
पंजाब की पारी

पंजाब ने 20 ओवर के बाद छह विकेट गंवाकर 157 रन बनाए थे। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की शुरुआत अच्छी रही थी। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने 26 गेंद में 42 रन जोड़े थे। इसके बाद हालांकि, पंजाब का मध्यक्रम लड़खड़ा गया और टीम का स्कोर 68 रन पर तीन विकेट हो गया। क्रुणाल ने पांचवें ओवर में प्रियांश को टिम डेविड के हाथों कैच कराया। फिर उन्होंने सातवें ओवर में प्रभसिमरन सिह को भी डेविड के हाथों कैच कराया। प्रियांश 15 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन और प्रभसिमरन 17 गेंद में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बना सके। इसके बाद श्रेयस खराब शॉट खेलकर आउट हुए। वह रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर क्रुणाल को कैच थमा बैठे। श्रेयस 10 गेंद में छह रन बना सके।
इसके बाद जोश इंगलिस और नेहल वढेरा के बीच गलतफहमी हुई और दो रन लेने के चक्कर में नेहल रन आउट हो गए। वह पांच रन बना सके। जोश इंगलिस ने शशांक सिंह के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने 14वें ओवर में दो विकेट लेकर पंजाब की पारी को फिर परेशानी में डाल दिया। सुयश ने इंगलिस को ओवर की दूसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड किया।
इंगलिस 17 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बना सके। फिर ओवर की पांचवीं गेंद पर सुयश ने मार्कस स्टोइनिस को क्लीन बोल्ड किया। स्टोइनिस एक रन बना सके। आखिर में मार्को यानसेन और शशांक ने 43 रन की साझेदारी निभाई और पंजाब को 150 के पार पहुंचाया। यानसेन 20 गेंद में दो छक्के की मदद से 25 रन और शशांक 31 रन बनाकर नाबाद रहे। बेंगलुरु की ओर से क्रुणाल और सुयश ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, रोमारियो शेफर्ड को एक विकेट मिला।
पंजाब किंग्स की संभावित XII (इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प समेत): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन
सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, हरप्रीत बरार, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल ।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित XII (इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प समेत
फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, कुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
Also Read :
“इंजरी को दी मात, मैदान में की बात: डेब्यू में अश्वनी कुमार का धमाका !