“राहुल दो माह बाद अपनों के बीच, रणनीति पर मंथन” !

 लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय रायबरेली और अमेठी दौरे पर आ रहे हैं. 29 और 30 अप्रैल को वे क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. 

दो माह बाद सांसद राहुल गांधी फिर अपनों के बीच होंगे। वह जिले के विकास पर चर्चा करने के साथ ही भावी राजनीति को लेकर कार्यकर्ताओं से गुफ्तगू करेंगे। रायबरेली सांसद राहुल गांधी 29 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं. राहुल गांधी यहां बूथ अध्यक्षों से संवाद समेत कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. वह दौरे के दूसरे दिन 30 अप्रैल को अमेठी भी जाएंगे. इस दौरान वह संजय गांधी अस्पताल में हार्ट यूनिट का उद्घाटन करेंगे, साथ ही वह गन फैक्ट्री का निरीक्षण भी करेंगे. इसके बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.

"राहुल दो माह बाद अपनों के बीच, रणनीति पर मंथन" !
“राहुल दो माह बाद अपनों के बीच, रणनीति पर मंथन” !

जिला कांग्रेस कमेटी के कार्य. प्रवक्ता महताब आलम की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, दौरे के पहले दिन 29 अप्रैल को बछरावां की विशाखा सीमेंट फैक्ट्री में दो मेगावाट की क्षमता वाले सोलर प्लांट का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वह 25 गरीबों को सोलर कार्ट भी भेंट करेंगे, वहां के बाद शहर के सिविल लाइन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के अनावरण के बाद जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में भाग लेंगे. दिशा बैठक के बाद राहुल गांधी रेल कोच फैक्ट्री का निरीक्षण और सरेनी विधानसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के साथ संवाद कार्यक्रम में बूथ अध्यक्षों को सम्मानित करेंगे.


30 अप्रैल को जायेंगे आर्डिनेंस फैक्ट्री : 

30 अप्रैल को जायेंगे आर्डिनेंस फैक्ट्री : 
30 अप्रैल को जायेंगे आर्डिनेंस फैक्ट्री : 

अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने बताया कि राहुल गांधी 29 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर रहेंगे. जहां वह दिशा की बैठक में हिस्सा लेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली के भुएमऊ गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को राहुल गांधी सड़क मार्ग से मुंशीगंज में स्थापित आर्डिनेंस फैक्ट्री जायेंगे.

वहां के बाद मुंशीगंज में स्थित संजय गांधी अस्पताल में स्थापित हार्ट यूनिट का उद्घाटन करेंगे और इंदिरा गांधी काॅलेज ऑफ नर्सिंग निरीक्षण के बाद वापस दिल्ली चले जायेंगे. बता दें कि अस्पताल संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट नई दिल्ली द्वारा संचालित है. सोनिया गांधी इस ट्रस्ट की चेयरपर्सन हैं और राहुल गांधी ट्रस्टी हैं.

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष एवं रायबरेली से सांसद राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार 30 अप्रैल को अमेठी आ रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी इसके पूर्व 17 मई 2024 को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने अमेठी आए थे. इस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं राहुल गांधी ने कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा के समर्थन में एक संयुक्त जन सभा को संबोधित किया था.

Also Read :

वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की तीखी प्रतिक्रिया !