“पहलगाम टिप्पणी: नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ में FIR”

पहलगाम हमले में गलत टिप्पणी करने से चर्चा में आई लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ रविवार को हजरतगंज थाने में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अपने एक्स हैंडल से कई गलत टिप्पणी कर रही हैं। दो समुदाय के विरुद्ध आपसी सौहार्द बिगाड़ने शांति व्यवस्था को भंग करने के लिए नेहा सिंह राठौर लगातार देश विरोधी बातें कर रही हैं।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में गलत टिप्पणी करने से चर्चा में आई लोकगायिका नेहा सिंह राठौड़ के खिलाफ हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। नेहा सिंह राठौड़ के खिलाफ यह एफआईआर राष्ट्रीय कवि अभय प्रताप सिंह उर्फ अभय सिंह ‘निर्भीक’ ने तहरीर दी थी। इसी तहरीर के आधार पर 11 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोप है कि लोकगायिका नेहा सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से कई आपत्तिजनक पोस्ट कर राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डाला। धर्म जाति के आधार पर एक-दूसरे के खिलाफ उकसाने का काम किया। वहीं इस आतंकी हमले मे मारे गए निर्दोशों पर सवाल उठाए। आपसी सौहर्द बिगाड़ने, शांति व्यवस्था को भंग करने के लिए नेहा सिंह राठौर ने हलगाम हमले को लेकर देश विरोधी बात की।

"पहलगाम टिप्पणी: नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ में FIR"
“पहलगाम टिप्पणी: नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ में FIR”

FIR के बाद राठौर की पहली प्रतिक्रिया

FIR के बाद राठौर की पहली प्रतिक्रिया
FIR के बाद राठौर की पहली प्रतिक्रिया


खुद पर दर्ज की गई एफआईआर के सदंर्भ में राठौर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा कि- मेरे ऊपर FIR हो गई है…होनी भी चाहिए. एक मामूली लड़की इतने बड़े लोकतंत्र में सवाल कैसे पूछ सकती है! लोकतंत्र का साइज़ तो देखो! दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है भाई! धन्यवाद सीएम योगी आदित्यनाथ, धन्यवाद पीएम नरेंद्र मोदी.

पाकिस्तान में नेहा सिंह राठौर की प्रशंसा हो रही है

यही नहीं उनके बयान पाकिस्तान में खूब वायरल हो रहे हैं। साथ ही पाकिस्तान में नेहा सिंह राठौर की प्रशंसा हो रही है। सभी देश विरोधी बयान पाकिस्तान की मीडिया में भारत के खिलाफ प्रयोग किए जा रहे हैं।

पहलगाम हमले पर नेहा राठौर ने जारी किया था वीडियो

वायरल वीडियो में नेहा सिंह राठौर कहती हैं, ‘एक फोन कॉल से दूसरे देशों में युद्ध रुकवाने वाले अपने देश में आतंकवादी घटना नहीं रुकवा पाए. अंधभक्त मुझसे कह रहे हैं कि ऐसी बातों पर राजनीति और सवाल नहीं करो. तो किस बात पर सवाल करूं? शिक्षा और स्वास्थ्य पर, जिसे सवाल ही नहीं समझा जाता है. बेरोजगारी पर?

जिसके जवाब में तुम्हारे अब्बा पकौड़ा तलने की सलाह देते हैं. जब देश की राजनीति हिंदू-मुसलमान पर हो रही है, आतंकवादी हमले में देश के लोग मारे जा रहे हैं तो सवाल किस मुद्दे पर करूं?’ नेहा सिंह राठौर वीडियो में आगे कहती हैं, ‘नरेंद्र मोदी की सरकार में आतंकवादी हमला हुआ तो सवाल क्या जिन्ना और नेहरू से पूछा जाएगा? पुलवामा हमले पर वोट मांगने वाला यह आदमी पहलगाम पर वोट मांगेगा और अंधभक्त मास्टर स्ट्रोक बताकर वोट देंगे. बस कुछ दिनों की बात है, रोते हुए बिहार चुनाव की नींव डाली जाएगी और भक्त इसके रील्स शेयर करेंगे.’

सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किए

हजरतगंज पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता अभय प्रताप सिंह ने आरोप लगाया है कि नेहा सिंह राठौर ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसी टिप्पणियां और वीडियो साझा किए हैं, जो न केवल शहीदों के बलिदान पर सवाल उठाते हैं बल्कि धर्म और जाति के आधार पर समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने वाले हैं। पुलिस अब जल्द इस मामले में नेहा सिंह राठौर को नोटिस देकर पूछताछ करेगी।

भारत की छवि धूमिल करने की कोशिश

पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार, इन पोस्ट्स से देश की आंतरिक शांति भंग होने की आशंका जताई गई है। आरोप है कि नेहा सिंह राठौर बार-बार ऐसे बयान दे रही हैं जो देश विरोधी माने जा रहे हैं और ये बयान पाकिस्तान की मीडिया में भी वायरल हो रहे हैं। बताया गया है कि पाकिस्तान में इन पोस्ट्स का प्रयोग भारत की छवि धूमिल करने के लिए किया जा रहा है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत को प्रश्नों के घेरे में लाया जा रहा है।

Also Read :

“पहलगाम हमला: अखिलेश यादव ने सरकार से पूछा, ‘सुरक्षा तंत्र की चूक या बड़ी साजिश?’”