परशुराम की जयंती पर ब्राहमण समाज नाराज !

पहलगाम की घटना पर जिस तरह से हाई लेबल मीटिंग हो रही है लेकिन वह हाई लेवल बमबारी होना चाहिए। (अध्यक्ष श्याम नारायण मिश्रा)

मंगलवार को भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है भगवान् परशुराम पराक्रम और साहस के प्रतीक भगवान विष्णु के छठे अवतार है परशुराम जयंती पर शोभायात्रा तो कई धार्मिक प्रोग्राम किये जाते है सरकार के द्वारा भगवान् परशुराम जी की जयंती पर छुट्टी समाप्त कर दी गई इसी को लेकर लखनऊ भारत संगठन ब्राह्मण समाज नाराज़ हो गया।

लखनऊ भारत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर भानु पांडेय ,प्रदेश अध्यक्ष श्याम नारायण मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज लखनऊ के इको गार्डन पर इकट्ठा होकर शोभा यात्रा निकलना चाहते थे पर पुलिस ने उनको रोक दिया ब्राह्मण समाज ने लोगो ने शांति से दारुलशफा के कॉमन हॉल पहुंचकर एक संगोष्ठी की।

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर भानू पाण्डेय ने बताया की आज हम लोग भगवान परशुराम की जयंती पर शोभायात्रा निकालनी थी लेकिन प्रशासन ने कैंसिल कर दी डाक्टर भानू पाण्डेय ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा की करणी सेना करती है तो कोई प्रतिबंध नहीं है वही ब्राह्मण समाज क्यों ब्राह्मण समाज आज बहुत गुस्से में है योगी जी को समझना चाहिए की ब्राह्मण समाज के बलबूते गद्दी पर बैठे है हम तो आज से नाराज़ हो गए।

परशुराम की जयंती पर ब्राहमण समाज नाराज !
परशुराम की जयंती पर ब्राहमण समाज नाराज !

मोदी तुझसे बैर नहीं ,योगी तेरी खैर नहीं

वही प्रदेश अध्यक्ष श्याम नारायण मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से भगवान परशुराम की जयंती की छुट्टी ख़त्म की है सरकार को तुरंत छुट्टी की घोसना करनी चाहिए परशुराम जी किसी एक के नहीं है परशुराम जी सभी के है सरकार अपने मंत्रियो को परशुराम जी का इतिहास पढ़ाना चाहिए वही मिश्रा ने एलान किया की आज के ही दिन विशाल रैली ,रोड शो ,किया जाएगा।
वही लखनऊ भारत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने पहलगाव की घटना को लेकर कहा की जिस तरह से हाई लेबल मीटिंग हो रही है लेकिन वह हाई लेबल बम बारी होना चाहिए

सुभाष मिश्रा
प्रदेश मीडिया प्रभारी

Also Read :

“मनरेगा मजदूरों को जल्द मिलेगा मेहनत का मेहनताना !”