नेहा सिंह राठौर के समर्थन में आए अखिलेश यादव!

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने  आज लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने नेहा सिंह राठौर का एक वीडियो भी चलाया,

समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है। सोमवार को पार्टी दफ्तर में आयोजित पत्रकार वार्ता में अखिलेश ने कहा कि वह नरेंद्र मोदी सरकार की हर कार्रवाई पर उनके साथ हैं। पहलगाम हमला बहुत सेंसटिव मुद्दा है। सरकार ने भरोसा दिलाया है कि वो ठोस कदम उठाएगी।

सरकार का सबसे ठोस कदम जलबंदी करने का लग रहा है। सपा का पूरा समर्थन सरकार के जलबंदी के साथ है। हमारी मांग है कि सरकार शहीद परिवारों को 10-10 करोड़ रुपये से मदद करे। साथ ही परिवार के एक सदस्‍य को सरकारी नौकरी भी दी जाए।

नेहा सिंह राठौर के समर्थन में आए अखिलेश यादव!
नेहा सिंह राठौर के समर्थन में आए अखिलेश यादव!

अखिलेश यादव ने लोक गीत गायिका नेहा सिंह राठौर पर देशद्रोह का केस दर्ज होने के सवाल पर भी जवाब दिया। उन्‍होंने कहा कि अभी हमने उनकी कविता नहीं सुनी। उन्होंने जो कहा होगा वो अच्छा ही कहा होगा।

प्रेस वार्ता के दौरान नेहा सिंह राठौर का बयान सबके सामने चलाया गया। अखिलेश का यह बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि क्‍या नेहा सिंह राठौर को अखिलेश यादव का समर्थन मिल गया है।

नेहा सिंह राठौर ने वीडियो में क्या कहा?

बता दें कि नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉम एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया था.उन्होंने वीडियो में बेहद तल्ख लहजे में केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही पहलगाम हमले और बिहार चुनाव का भी जिक्र भी किया है. उन्होंने कहा,“एक फोन कॉल से दूसरे देशों की वार रुकवाने वाले अपने ही देश में आतंकवादी हमला नहीं रोक पाए.

उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी की सरकार में आतंकी हमले हो रहे हैं और नागरिक मारे जा रहे हैं, तो सवाल क्या सवाल  मोहम्मद अली जिन्ना और नेहरू जी से पूछे जाए ? नेता पहलगाम आतंकी हमले के बाद वोट मांगेंगे और उनके अंधभक्त इसे ‘मास्टर स्ट्रोक’ कहकर समर्थन करेंगे.”

FIR में क्या लगाए आरोप? 

नेहा सिंह राठौर के इस पोस्ट को लेकर लखनऊ के हज़रतगंज थाने में उनके खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई है. जानकारी के अनुसार FIR अभय प्रताप सिंह उर्फ़ अभय सिंह निर्भीक नाम के व्यक्ति ने दर्ज कराई है. इस FIR में आरोप लगाए गए हैं कि नेहा सिंह राठौर ने अपने एक्स  हैंडल @NehaSinghRathore से कई आपत्तिजनक पोस्ट किए. इसमें देश की एकता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है.

FIR में यह भी आरोप लगाया गया है कि नेहा के ट्वीट्स पाकिस्तान में शेयर किए जा रहा हैं और भारत के खिलाफ इनका इस्तेमाल किया जा रहा है. अब इस मामले पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

PDA जातियों पर हमले

PDA जातियों पर हमले
PDA जातियों पर हमले

अखिलेश यादव बोले- बीजेपी सरकार में PDA की जातियों पर चुन-चुन कर हमला हो रहा है. इलाहाबाद में दलित को जिंदा जला दिया था. बनारस में पटेल समुदाय के आदमी को गोली मार दी. जौनपुर में मौर्य को दौड़ा-दौड़ा कर मार दिया. आजमगढ़ में भी जय भीम का नारा लगाने पर मार दिया गया. यह नए तरह का ट्रेंड है. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने रामजीलाल सुमन पर हुए हमले को लेकर भी बात की.  उन्होंने कहा, जो हमला हुआ था रामजी सुमन पर वह डराने के लिए हुआ था. यह पहली बार नहीं हो रहा. सरकार और डीजीपी का सपोर्ट है. सीएम और डीजीपी एक ही तरह के हैं

‘हम मिलकर यूपी से बीजेपी का सफाया कर देंगे’

अखिलेश यादव ने कहा कि हम लोग किसी हमले से डरने वाले नहीं हैं। हमें यूपी से बीजेपी का सफाया करना है। इसलिए हम मिलकर इसकी तैयारी कर रहे हैं। हमारी लड़ाई आर्थिक समानता और सामाजिक न्‍याय की स्‍थापना की है। जिस दिन सामाजिक न्‍याय की स्‍थापना हो जाएगी, उसी दिन सबकी दिक्‍कतें दूर हो जाएंगी।

Also Read :

“आतंकी हमले पर गरमाई सियासत, योगी का अखिलेश पर वार!”