“7 मई से पहले मॉक ड्रिल अलर्ट: सायरन, ब्लैकआउट और ट्रेनिंग पर मंथन”

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। गृह मंत्रालय ने कई राज्यों को बुधवार को 7 मई को सिविल डिफेंस ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी हमले के बाद देश गुस्से में है। इस हमले से बाद से ही भारत की ओर से ठोस कार्रवाई को इंतजार पूरा देश कर रहा है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में एक कार्यक्रम को दौरान कह चुके हैं कि जिन्होंने भी यह हमला किया है उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। फिलहाल पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच समाचार एजेंसियों ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कई राज्यों को बुधवार को 7 मई को सिविल डिफेंस ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

 इसी कड़ी में 7 मई को देश भर के 244 जिलों में मॉक ड्रिल होने वाली है. 1971 के बाद यह पहली ऐसी ड्रिल है. पिछले दिनों पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह तक सेना के तीनों अध्यक्षों के साथ मुलाकात कर चुके हैं. यही कारण कि जम्मू-कश्मीर में भारी फोर्स की तैनाती की गई है. मॉक ड्रिल को लेकर एक लिस्ट सामने आई है. जिसमें देश भर के 244 जिलों के नाम शामिल हैं. इन जिलों आज से ही पूरी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

"7 मई से पहले मॉक ड्रिल अलर्ट: सायरन, ब्लैकआउट और ट्रेनिंग पर मंथन"
“7 मई से पहले मॉक ड्रिल अलर्ट: सायरन, ब्लैकआउट और ट्रेनिंग पर मंथन”

इस मॉक ड्रिल के दौरान ब्लैकआउट रहेगा. इसका मतलब है कि हमले के समय सभी घरों, दफ्तरों और सार्वजनिक स्थानों की लाइटें बंद कर दी जाएंगी. इसके साथ ही तेज आवाज में सायरन भी बजाए जाएंगे. सायरन सुनते ही लोगों को सतर्क होकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचना होगा. हमले के दौरान नागरिकों को बचने की दी ट्रेनिंग जाएगी.

ड्रिल के दौरान किए जाने वाले उपायों में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन और नागरिकों को किसी भी हमले की स्थिति में खुद को बचाने के लिए सुरक्षा पहलुओं पर प्रशिक्षण देना शामिल है.

सूत्रों के मुताबिक, मॉक ड्रिल के दौरान गृह मंत्रालय ने देश के राज्यों को हवाई हमले पर अलर्ट करने वाले सायरन लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं। किसी भी तरह के हवाई हमले की स्थित में ये सायरन बजने लगते हैं ताकि लोग आस पास किसी सुरक्षित जगह पर खुद को छुपा सकें। ऐसे सायरन युद्ध की स्थिति में काम आते हैं।

हाई लेवल मीटिंंग जारी

हाई लेवल मीटिंंग जारी
हाई लेवल मीटिंंग जारी

कल होने वाले मॉक ड्रिल के लिए आज (6 मई) गृह मंत्रालय में बैठक जारी है. इसमें डीजी एनडीआरएफ, डीजी होम गार्ड, डीजी फायर पहुंचे. रेलवे और वायु सुरक्षा से जुड़े अधिकारी भी मौजूद हैं. श्रीनगर में मॉक ड्रिल के लिए SDRF ने तैयारियां शुरू की कर दी हैं.

प्रदेश के 15 जिलों में है सिविल डिफेंस का नेटवर्क


नागरिक सुरक्षा विभाग के डीजी अभय प्रसाद ने बताया कि राज्य के 15 जिलों में सिविल डिफेंस विभाग के कार्यालय हैं, जो कुल 26 जिलों को कवर करते हैं. इन जिलों में प्रमुख तौर पर लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर और प्रयागराज जैसे शहर शामिल हैं.

मॉक ड्रिल के दौरान यह भी परखा जाएगा कि घायल लोगों को अस्पताल तक ले जाने, प्राथमिक उपचार देने और आपात सेवा से जोड़ने की व्यवस्था कितनी कारगर है. विभाग का मकसद युद्ध जैसी स्थिति में आम जनता को मानसिक रूप से तैयार करना और उनके जीवन की रक्षा सुनिश्चित करना है.

सुरक्षा के साथ जागरूकता भी जरूरी


यह ड्रिल सिर्फ सरकारी तैयारियों की जांच भर नहीं, बल्कि आम नागरिकों की जागरूकता और भागीदारी का भी परीक्षण है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कह चुके हैं.

7 मई को किन-किन जिलों में मॉक ड्रिल

संख्याराज्य के नामजिले का नाम
1.अंडमान-निकोबारपोर्टब्लेयर
2.आंध्र प्रदेशहैदराबाद, विशाखापत्तनम
3अरुणाचल प्रदेशअलोग (पश्चिमी सियांग)
इटानगर
तवांग
हायुलिंग
बोमडिला
4.असमबोंगाईगांव
डिब्रूगढ़
धुबरी
गोलपारा
जोरहाट
सिबसागर
तिनसुकिया
तेजपुर
डिगबोई
डिलियाजान
गुवाहाटी (डिसपुर)
रंगिया
नामरूप
नाजिरा
नॉर्थ-लखीमपुर
नुमालीगढ़
डारंग
गोलाघाट
बारबी-ग्लो-काकरा
5.बिहारबरौनी
कटिहार
पटना
पूर्णिया
बेगूसराय
6.चंडीगढ़चंडीगढ़
7.छत्तीसगढ़दुर्ग (भिलाई)
8.दादरा और नगर हवेलीदादरा (सिलवासा)
9.दमन और दीवदमन
10.ओडिशातलचर
बालासोर
कोरापुट
गोपालपुर
हीराकुंड
प्रदीप
भद्रक
राउरकेला
ढेंकनाल
जगतसिंहपुर
केंद्र पाड़ा
केंद्रपाड़ा
पुरी
11.पंजाबअमृतसर
बठिंडा
फिरोजपुर
गुरदासपुर
होशियारपुर
जालंधर
लुधियाना
पटियाला
बरनाला
भाखड़ा नांगल
हलवारा
कोठकापुर
बटाला
मोहाली
अबोहर
फरिदपुर
रोपड़
संगरूर
12.राजस्थानकोटा
अजमेर
अलवर
बाड़मेर
भरतपुर
बीकानेर
बुंदी
गंगानगर
हनुमानगढ़
जयपुर
जैसलमेर
उदयपुर
जोधपुर
सिकर
सुरतगढ़
अबू रोड
भिवारी
फुलेरा
लालगढ़
पाली
भिलवाड़ा
सवाई माधोपुर
जालोर
13.पुडुचेरीपुडुचेरी
14.जम्मू-कश्मीरअनंतनाग
बडगाम
बारामूला
डोडा
जम्मू
कारगिल
कठुआ
कुपवाड़ा
लेह
पूंछ
राजौरी
श्रीनगर
उद्यमपुर
संबा
अखनूर
उरी
नौशेरा
सुंदरबनी
अवंतीपुर
पुलवामा
15.गुजरात सूरत
वडोदरा
अहमदाबाद
जामनगर
गांधीनगर
भावनगर
ककरापुर
कांडला
नलिया
अंकलेश्वर
ओखा
वडिनार
भरूच
दंग्स
कच्छ
मेहसाना
नर्मला
नवसारी
16.हरियाणाअंबाला
हिसार
फरीदाबाद
गुड़गांव
पंचकूला
पानीपत
रोहतक
सिरसा
सोनीपत
यमुनानगर
झज्झर
17.झारखंडबोकारो
गोमियो
गोड्डा
साहेबगंज
18.हिमाचल प्रदेशशिमला
19.दमन एंव दीवदमन
20.दिल्ली(नई दिल्ली और दिल्ली छावनी सहित)
21.चंडीगढ़चंडीगढ़
22.गोवानॉर्थ गोवासाउथ गोवा
23.पश्चिम बंगालकूचबिहार
दार्जिलिंग
जलपाईगुड़ी
दुर्गापुर
ग्रेटर कोलकाता
हल्दिया
हाशिमारा
खरगपुर
आसनसोल
फरक्का
चितरंजन
बालुरघाट
अलीपुरद्वार इस्लामपुर
दिनहाटा
मेखलीगंज
माथाभांगा
कलिंपोंग
जलढाका
कुर्सियांग
कोलाघाट
बर्धमान
बिरभूम
पूर्व मेदनीपुर
हावड़ा
हुगली
मुर्शिदाबाद
24.उत्तर प्रदेशबुलंदशहर
आगरा
प्रयागराज
बरेली
गाजियाबाद
गोरखपुर
झांसी
कानपुर
लखनऊ
मथुरा
मेरठ
मुरादाबाद
सहारनपुर
वाराणसी
मुगलसराय
सरसावा
बागपत
मुजफ्फरनगर
25.त्रिपुराअगरतल्ला
26.उत्तराखंडदेहरादून
27.महाराष्ट्रमुंबई
तारापुर
ठाणे
पुणे
नासिक
पिंपरी चिंचवाड
औरंगाबाद
भुसावल
रायगढ़
रत्नागिरी
सिंधुदुर्ग
28.मध्य प्रदेश भोपाल
ग्वालियर
इंदौर
जबलपुर
कटनी
29.लक्षद्वीपलक्षद्वीप
30.कर्नाटकबेंगलुरु
मल्लेश्वर
रायचूर
31.केरल कोचीन
तिरुवंतपुरम
32.मेघालयईस्ट खासी हिल्स
जैंतिया हिल
वेस्ट गारो हिल्स
33.मिजोरम आइजोल
34.मणिपुरइंफाल
चुराचांदपुर
उखरूल
मोरेह
निगंथौ-खौंग
35.नागालैंड  दीमापुर
कोहिमा
मोकोकचुंग
मोन
फेक
थियोनसांस
वोखा
जूनहेबोटो
किफिरे
पेरेन
36.सिक्किम गंगटोक
37तमिलनाडुचेन्नई

Also Read :

“तनाव के साए में पुतिन का मोदी को फोन, पहलगाम हमले पर रूस का आया सख्त संदेश!”