उन्होंने कहा, “जो हमारी माताओं-बहनों के माथे से सिंदूर मिटाने का दुस्साहस करेगा, उसका मिट्टी में मिलना तय है। भारत अब चुप नहीं बैठेगा, हर वार का जवाब हमारी शर्तों पर होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में राष्ट्र को संबोधित किया. उनके संबोधन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी. सोशल मीडिया साइट एक्स पर सीएम ने पीएम के संबोधन पर कहा कि यह नए भारत की नीति का ऐलान है.
सीएम ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज का संबोधन आतंक के खिलाफ ‘नए भारत’ की नीति का स्पष्ट ऐलान है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, ये बहनों-बेटियों के सम्मान की रक्षा का संकल्प है.

सीएम ने कहा कि जो हमारी माताओं-बहनों के माथे से सिंदूर मिटाने का दुस्साहस करेगा, उसका मिट्टी में मिलना तय है. भारत अब चुप नहीं बैठेगा, हर वार का जवाब हमारी शर्तों पर होगा. सेना को नमन और प्रधानमंत्री का राष्ट्रवादी नेतृत्व के लिए अभिनंदन. हम भारतवासियों के लिए राष्ट्र ही सर्वोपरि रहेगा. जय हिंद!
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ”जो भारत की बहन-बेटियों का सिंदूर मिटाने चले थे, भारतीय सेनाओं के अदम्य शौर्य ने उन्हीं की जमीन पर चलने वाले उनके आतंक के कारखानों का समूल ध्वस्त कर दिया। आपरेशन सिंदूर भारत की आत्मा पर हुए हमले का सीधा, सटीक और निर्णायक जवाब था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज का नया भारत अब चुप नहीं रहता बल्कि ईंट का जवाब पत्थर से देता है। प्रधानमंत्री को इस अडिग राष्ट्रवादी नेतृत्व के लिए हृदय से आभार एवं भारतीय सेनाओं के अद्भुत पराक्रम को शत-शत नमन।”
पीएम मोदी का संबोधन

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा-‘ 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई थी, उसने देश और दुनिया को झकझोर दिया था। छुट्टियां मना रहे निर्दोष-मासूम नागरिकों को धर्म पूछकर, उनके परिवार के सामने, उनके बच्चों के सामने, बेरहमी से मार डालना, ये आतंक का बहुत विभत्स चेहरा था, क्रूरता थी।
ये देश के सद्भाव को तोड़ने की घिनौनी कोशिश भी थी। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से ये पीड़ा बहुत बड़ी थी। इस आतंकी हमले के बाद सारा राष्ट्र, हर नागरिक, हर समाज, हर वर्ग, हर राजनीतिक दल, एक स्वर में, आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ। हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी। और आज हर आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों-बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है।’
पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन

पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई थी उसने देश और दुनिया को झकझोर दिया था। छुट्टियां मना रहे निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर उनके परिवार, उनके बच्चों के सामने बेरहमी से मार डाला। यह आतंक का बहुत विभत्स चेहरा था, क्रूरता थी। यह देश के सद्भाव को तोड़ने की घिनौनी कोशिश भी थी। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से यह पीड़ा बहुत बड़ी थी। इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश, हर राजनीतिक दल, एक स्वर में आतंक के खिलाफ उठ खड़ा हुआ है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी। आज हर आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों, बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है। ऑपरेशन सिंदूर अब नए भारत का न्यू नॉर्मल है।
आतंक के हेडक्वार्ट्स उजाड़ दिए गए
पीएम मोदी ने सशस्त्र बलों के शौर्य को नमन किया और कहा-‘आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए भारत ने आतंक के ये हेडक्वार्ट्स उजाड़ दिए। भारत के इन हमलों में 100 से अधिक खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया है। आतंक के बहुत सारे आका, बीते ढाई-तीन दशकों से खुलेआम पाकिस्तान में घूम रहे थे, जो भारत के खिलाफ साजिशें करते थे, उन्हें भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया।
भारत के ड्रोन्स, भारत की मिसाइलों ने सटीकता के साथ हमला किया। पाकिस्तानी वायुसेना के उन एयरबेस को नुकसान पहुंचाया, जिस पर पाकिस्तान को बहुत घमंड था। भारत ने पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया, जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था।’
Also Read :
“भारत-पाक सीजफायर पर बोला चीन: सरहद पर शांति, पूरे क्षेत्र के लिए शुभ संकेत”