अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की. अनुष्का भक्ति में भावुक हो गईं. महाराज ने राधा नाम जपने की महत्ता समझाई. हाल ही मे विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया.
भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृदांवन में महाराज प्रेमानंद आशीर्वाद लेने पहुंचे। विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की और मंगलवार को उन्होंने अनुष्का के साथ आश्रम में प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए।

विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की प्रेमानंद महाराज से मुलाकात का वीडियो यूट्यूब के जरिये सामने आया। वीडियो में नजर आया कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दंडवत प्रणाम करके प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया। महाराज ने फिर जीवन का सुख प्राप्त करने के लिए विरुष्का को राधा-राधा जाप करने की सलाह दी।
प्रेमानंद महाराज में बताया पुण्य और कृपा में फर्क

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा प्रेमानंद महाराज के आश्रम में पहुंचते हैं और इसके बाद ही दोनों उनके आगे सिर झुका कर आशीष लेते हैं। इस दौरान प्रेमानंद महाराज का एक शिष्य बताता है कि विराट और अनुष्का आए हैं। पहले प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि बैठो और फिर पूछते हैं कि वे प्रसन्न हैं। दोनों मुस्कुराते हुए हां कहते हैं।
फिर प्रेमानंद महाराज कहते हैं, ‘ठीक ही रहना चाहिए, हम आपको अपने प्रभु का विधान बताते हैं थोड़ा सा, जब प्रभु किसी पर कृपा करते हैं, ये वैभव मिलना कृपा नहीं है, ये पुण्य है। पुण्य एक घोर पापी को भी मिल जाता है। पाप करने के बाद भी उनका कोई पुण्य होता है जिससे वो अच्छा जीवन जीते हैं। ये पूर्व के पुण्य हो सकते हैं। वैभव बढ़ना और यश बढ़ना भगवान की कृपा नहीं मानी जाती। भगवान की कृपा मानी जाती है अंदर का चिंतन बदलना।’
कब होती है कृपा?
प्रेमानंद महारात ने अनुष्का और विराट से आगे कहा, ‘जिससे आपके अनंत जन्मों के संस्कार भस्म होकर, अगला जो है वो बहुत उत्तम होता होगा। ये अंदर के चिंतन से होता है बाहर के चिंतन से कुछ भी नहीं होता। अंदर का चिंतन मतलब, अच्छा हम लोगों का स्वभाव बन गया है बहिरमुखी, यानी बाहर, यश, कीर्ति, लाभ, विजय, इससे हमको सुख मिलता है, अंदर से कोई मतलब नहीं रहता, कोई विर्लय ही अंदर से रखता है।
अब क्या होता है भगवान जब कृपा करते हैं तो संत समागम देते हैं, दूसरी जब कृपा होती है तो विपरीतता देते हैं। फिर अंदर से एक रास्ता देते हैं, ये मेरा रास्ता है। ये परम शांति का रास्ता है, शांति का नहीं, भगवान वो रास्ता देते हैं, जिससे वो आपको अपने पास बुला लेते हैं। बिना प्रतिकूलता के संसार का राग्य नष्ट नहीं होता। किसी को भी वैराग्य होता तो संसार की प्रतिकूलता देखकर होता है। सब कुछ हमारे अनुकूल है तो हम आनंदित होकर उसका भोग करते हैं, जब हमारे ऊपर प्रतिकूलता आती है तो लगता है कि इतना झूठा संसार।’
राधा नाम के जाप का बताया महत्व
विराट कोहली और अनुष्का बड़े ही ध्यान से प्रेमानंद महाराज की बातें सुनते रहे। दोनों ने उनकी हर बात स्विकार किया। अंत में प्रेमानंद महाराज राधे नामजप का महत्व बताया और कहा कि इस जप करते रहो। दोनों ने ही सिर झुकाकर हां कहां और फिर आशीष लेने के बाद वहां से रवाना हो गए। जहां अनुष्का शर्मा पीले सूट में नजर आई, वहीं विराट ने भी येलो शर्ट के साथ भूरी पैंट कैरी की है।
विराट का टेस्ट कैरियर
36 वर्षीय कोहली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 123 टेस्ट मैच खेले, जिनमें 210 पारियों में उन्होंने 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन रहा. अब विराट ने टी20 के बाद टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है. हालांकि वे वनडे क्रिकेट में जरूर अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे, जब भारत बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगा.
आईपीएल 2025 में फिर जलवा दिखाने उतरेंगे विराट
इससे पहले विराट आईपीएल 2025 में शानदार बल्लेबाजी को जारी रखना चाहेंगे. 8 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते रोकी गई लीग अब 17 मई से दोबारा शुरू होगी और पहला ही मैच एकबार फिर से आरसीबी और केकेआर के खिलाफ खेला जाएगा, जैसा 23 मार्च को किया गया था. विराट का प्रदर्शन इस साल भी शानदार रहा है, उन्होंने 11 मैचो में 505 रन बनाए हैं. उनकी लाजवाब बल्लेबाजी की बदौलत आरसीबी भी पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है और प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे है.
Also Read :
“बड़ा मंगल: लखनऊ की आस्था का पर्व,जानिए कैसे शुरू हुई ये अनोखी परंपरा”