मांग में सिंदूर भरे ऐश्वर्या राय कान्स के रेड कार्पेट पर अपने हुस्न के जलवे बिखेरती नजर आईं।
78वें कांस फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय ने 22वीं बार अपनी मौजूदगी दर्ज की है। उन्होंने साल 2002 में इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी शुरुआत की थी। हर साल की तरह ही इस बार भी लोगों को ऐश्वर्या का अंदाज बेहतरीन लगा। उनके रीगर लुक ने कान्स की रेड कारपेट पर चार चांद लगा दिए। जब से कान्स की शुरुआत हुई है, लोगों को बस उनका ही इंतजार था और लंबे इंतजार के बाद जब वो घड़ी आई तो एक्ट्रेस ने हर कसर को पूरा कर दिया। उन्हें देखने के बाद सोशल मीडिया पर सिर्फ उनकी ही चर्चा होने लगी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन एक स्टाइल आईकॉन हैं. वो जहां भी पहुंच जाती हैं, वो जगह उनके ऑरा से खिल उठती है. ऐश्वर्या ना सिर्फ विश्व सुंदरी हैं, बल्कि अब विटी स्टाइल और ह्यूमर से भी उन्होंने कई लोगों को अपनी दीवाना बनाया है. उनकी खूबसूरती, उनका अंदाज, उनकी मुस्कुराहट फैंस का दिल जीत लेती है.

ऐश्वर्या एक बार फिर से सुर्खियों में बनी हुई हैं, अपने कांस 2025 के लुक के लिए. ऐश्वर्या की खूबसूरती और चेहरे के नूर से नजरें हटा पाना मुश्किल हो गया, लेकिन एक चीज जिसकी चर्चा सबसे ज्यादा रही वो हैं ऐश्वर्या की सिंदूर से भरी मांग। ऐश्वर्या के लुक में सिंदूर ने सभी का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा और अब यही कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने इसके जरिए साइलेंट मैसेज देने की कोशिश की है।
ऐश्वर्या के लुक के दीवाने हुए फैंस
बात करें ऐश्वर्या के लुक की तो उन्होंने रेड कार्पेट पर हाथ जोड़ते हुए पोज दिए. जैसे ही तस्वीरें सामने आईं उसके बाद हर तरफ से ऐश्वर्या के लुक की चर्चा होने लगी. ऐश्वर्या ने जो साड़ी पहन रखी थी, उसे मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है. ऐश्वर्या राय ने आइवरी कलर की साड़ी पहनी वो बनारसी साड़ी है, जिसपर हाथ से डिजाइन बनाए गए है. उनकी साड़ी पर जो एंब्रायडरी का काम है, उसका नाम कड़वा है. इस खूबसूरत साड़ी के साथ उन्होंने फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है. इसके साथ ही, उनके नेकलेस को 500 कैरेट मोजाम्बिक रूबी और अनकट डायमंड को 18 कैरेट सोने में जड़कर तैयार किया गया है.
इसके अलावा एक और चीज थी, जिसकी चर्चा उनके लुक में सबके ज्यादा हुई. वो था उनकी मांग का सिंदूर. ऐश ने मांग भरकर सिंदूर लगाया था, जो फैंस को सोशल मीडिया पर काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस कई थियोरीज भी लगा रहे हैं. फैंस का कहना है कि ऐश ने सिंदूर लगाकर जो वॉक किया, उससे उन्होंने दो बड़े मैसेज दिए.
लोगों ने कर लिया डीकोड
इस बार भी ऐश्वर्या राय बच्चन ने भारतीय संस्कृति और फैशन का शानदार समागम पेश किया। उन्होंने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन की गई क्रीम और गोल्डन रंग की भव्य साड़ी पहनी, जिसमें बनारसी कढ़ाई और सिल्वर ज़री की बारीक सजावट थी। स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ उनका लुक बेहद शाही और आकर्षक नजर आया। पूरे गर्व और गरिमा के साथ मुकुट की तरह धारण किया। इसके साथ गहरी मैरून लिपस्टिक, परतदार रेड रूबी हार और खुले लहराते बालों ने उनके लुक को और भी भव्य और शाही बना दिया।
लोग लगा रहे बड़े-बड़े कयास
लोगों का मानना है कि ऐश के इस लुक के पीछे दो बड़े कारण हैं, पहला भारतीय सेना ने जिस तरह से पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया ये उसका प्रतीक है. दूसरा ऐश्वर्या की पर्सनल लाइफ, क्योंकि बीते दिनों उनके और पति अभिषेक के बीच तलाक की अफवाहों के बाद ये ऐश्वर्या का पहला कांस है. ऐसे में खास सुहागन लुक देखकर ऐश के फैंस काफी खुश हैं, और तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं. हालांकि, ऐश की टीम की तरफ से ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है
Also Read :
शुरू हुई ‘वॉर 2’: ऋतिक रोशन और जूनियर NTR आमने-सामने, फैंस को मिला पहला धमाका