फिल्मों और टीवी के जाने-माने एक्टर मुकुल देव का बीती देर रात निधन हो गया है. एक्टर ने 54 की उम्र में अंतिम सांस ली. मुकुल कुछ समय से बीमार थे. वो अस्पताल में भर्ती थे. मगर 23 मई की देर रात उन्होंने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया
एक्टर मुकुल देव का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और हाल ही में उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। हालांकि, उनके निधन का कारण अब तक सामने नहीं आया है। मुकुल देव हिंदी, पंजाबी और साउथ फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन जगत में भी सक्रिय थे।
दारू बड़ी कुत्ती चीज होती है… दोस्ती में पिलाओ तो यार देती है… दुश्मनी में पिलाओ तो मार देती है.’ फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के अपने इस डायलॉग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले टीवी और फिल्मों के नामी एक्टर मुकुल देव अब हमारे बीच नहीं है. सिर्फ 54 साल की उम्र में वो दुनिया को अलविदा कह गए. 54 साल की उम्र में दिल्ली में निधन हुआ. बॉलीवुड एक्टर राहुल देव ने भाई के निधन की दुखद खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने बताया कि मुकुल देव का अंतिम संस्कार आज शाम को 5 बजे दिल्ली में होगा.

मुकुल देव ने टीवी सीरियल्स, वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियोज में काम किया है. उनके निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक में है. सोशल मीडिया पर उनके दोस्त और फैंस उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं. हर कोई ये जानना चाह रहे हैं कि आखिर उनकी मौत का कारण क्या है. उन्हें आखिर क्या हुआ था कि वो ICU में भर्ती थे.
‘सन ऑफ सरदार’ से मिली अलग पहचान

मुकुल देव ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में उन्होंने टोनी सिंह संधू का किरदार निभाया था। इस रोल से उन्हें खास पहचान मिली। उन्होंने ‘यमला पगला दीवाना’, ‘R… राजकुमार’ और ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में भी अहम भूमिकाएं निभाईं।
2022 से पर्दे से थे दूर
उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर 2022 में ‘अंत द एंड’ फिल्म में देखा गया था. टीवी पर वह 2018 में आए सीरियल ’21 सरफरोश’ में गुल बादशाह के किरदार में नजर आए थे. जबकि OTT पर 2020 में ‘स्टेट ऑफ सीज: 26/11’ वेब सीरीज में नजर आए थे.
आज शाम 5 बजे होगा अंतिम संस्कार
मुकुल देव के बड़े भाई और एक्टर राहुल देव ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि बीती रात को नई दिल्ली में उनके भाई मुकुल देव ने आखिरी सांस ली. वो अपने पीछे बेटी सिया देव को छोड़ गए हैं. 24 मई, शनिवार शाम 5 बजे दयानंद मुक्ति धाम में उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार होगा.
अब मुकुल को कभी बड़े पर्दे पर नहीं देख पाऊंगा- विंदु
‘सन ऑफ सरदार’ फिल्म में मुकुल देव के साथ काम कर चुके एक्टर विंदु दारा सिंह ने उनके निधन पर शोक जताया है। उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि मुकुल देव पिछले दस दिनों से दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे और शुक्रवार रात दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। दरअसल, कोविड के बाद वे काफी डरे हुए थे और उनके मन में हमेशा कोविड का डर बना रहता था। हालांकि हमने मुकुल देव को पूरी तरह समझाया था और एक महीने तक उनके साथ एक्सरसाइज भी की थी। जब मुकुल देव हमारे पास आए थे, तब उनका वजन लगभग 125 किलो था, जिसे उन्होंने एक महीने में 120 किलो तक कम कर लिया था और उन्हें फिट करके भेजा था। लेकिन वापसी के बाद वे फिर से अपनी पुरानी दिनचर्या पर लौट गए।
इसके अलावा विंदु ने एक्स पर मुकुल को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों हंसी-ठिठोली करते नजर आ रहे हैं। कैप्शन में लिखा, ‘आपकी आत्मा को शांति मिले, मेरे भाई मुकुल देव। आपके साथ बिताया गया समय हमेशा संजोकर रखा जाएगा। ‘सन ऑफ सरदार 2’ में आपका अंतिम गाना होगा, जिसमें आप दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाते हुए उन्हें हंसी से लोटपोट कर देंगे।’
Also Read :
बाबू भईया की मुश्किलें बढ़ीं, अक्षय कुमार ने जड़ा 25 करोड़ का झटका !