“कप्तानी मिलते ही चमका गिल का सितारा, शुभमन ने रचा अनोखा इतिहास!”

“नई जिम्मेदारी, नया जुनून: शुभमन गिल को मिली टेस्ट कप्तानी की कमान”

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 खिलाड़ियों को चुना है। रोहित शर्मा के टेस्ट को अलविदा कहने के बाद टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह टीम के उपकप्तान थे।

"कप्तानी मिलते ही चमका गिल का सितारा, शुभमन ने रचा अनोखा इतिहास!"
“कप्तानी मिलते ही चमका गिल का सितारा, शुभमन ने रचा अनोखा इतिहास!”

शुभमन गिल को जैसे ही इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया, वैसे ही उनके नाम अनोखा कारनामा दर्ज हो गया। गिल अब भारत के टेस्ट इतिहास में पांचवें सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। गिल ने 25 साल और 258 दिन की उम्र में ये मुकाम हासिल किया है। उनसे पहले इस लिस्ट में चार दिग्गज मौजूद थे, जिनमें मंसूर अली खान पटौदी, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, रवि शास्त्री का नाम शामिल है। अब शुभमन गिल इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गए हैं।

भारत के सबसे युवा टेस्ट कप्तान

  • मंसूर अली खान पटौदी – 21 साल, 77 दिन
  • सचिन तेंदुलकर – 23 साल, 169 दिन
  • कपिल देव – 24 साल, 48 दिन
  • रवि शास्त्री – 25 साल, 229 दिन
  • शुभमन गिल –  25 साल 258 दिन 

गिल ने 5वें सबसे युवा भारतीय टेस्ट कप्तान बनने के अलावा एक और खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। गिल भारत के लिए T20I और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में टीम की अगुआई करने वाले 8वें कप्तान होंगे। उनसे पहले ये कारनामा धोनी और कोहली जैसे 7 दिग्गज भारतीय क्रिकेटर कर चुके हैं। 

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

Also Read :

“हिट विकेट की लिस्ट में क्रुणाल का नाम जुड़ा, IPL में 17वीं बार हुआ ये अनोखा आउट”