कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला का निधन !

रीमेक सॉन्ग कांटा लगा गाने से मशहूर हुईं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 जून की रात उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया, जिससे उनकी मौत हो गई।

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। अभिनेत्री और ‘कांटा लगा’ फेम श‍ेफाली जरीवाला के अचानक निधन से पूरा मनोरंजन जगत सदमे में है। जहां उनके फैंस इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे, वहीं उनके पति पराग त्यागी का हाल दिल को छू लेने वाला है।

जैसे ही श‍ेफाली की मौत की खबर सामने आई, मीडिया और चाहने वालों की भीड़ अस्पताल के बाहर जुट गई। उसी भीड़ में सबसे अलग नजर आए पराग त्यागी—मुरझाया चेहरा, नम आंखें, कांपते हुए हाथ और बेजुबान सा खड़ा वो इंसान, जो अपना सबकुछ खो चुका था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पराग त्यागी गहरे सदमे में नजर आए। उन्होंने किसी से कुछ नहीं कहा, बस बार-बार दरवाजे की ओर देखते रहे, मानो अभी श‍ेफाली बाहर आकर कहेंगी—”मैं ठीक हूं”। लेकिन ये सिर्फ एक अधूरी उम्मीद थी, जो अब कभी पूरी नहीं होगी।

कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला का निधन !
कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला का निधन !

पराग और श‍ेफाली की जोड़ी इंडस्ट्री में एक आइडियल कपल मानी जाती थी। दोनों सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव रहते थे और अक्सर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक और खुशहाल लम्हों की तस्वीरें शेयर करते थे।

फिलहाल अस्पताल प्रशासन की ओर से श‍ेफाली की मौत की वजह को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह अचानक हुई हेल्थ इमरजेंसी का मामला बताया जा रहा है।

पराग त्यागी के करीबी दोस्तों ने बताया कि वे इस वक्त किसी से बात करने की हालत में नहीं हैं। वह पूरी तरह टूट चुके हैं और खुद को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोग सोशल मीडिया पर श‍ेफाली को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और पराग के लिए हिम्मत की दुआ कर रहे हैं। एक चमकता सितारा इस दुनिया को अलविदा कह गया, लेकिन उसकी यादें, मुस्कान और काम हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी।

शेफाली जरीवाला के निधन से सदमे में सेलेब्स 


शेफाली जरीवाला के निधन की असल वजह का अब तक खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है. महज 42 साल की उम्र में शेफाली के अचानक निधन हो जाने के बारे में सुनकर सेलेब्स को भी बड़ा झटका लगा है. अली गोनी, मीका सिंह, राजीव अदातिया, काम्या पंजाबी जैसे सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दी है.

नम आंखें लिए हॉस्पिटल पहुंचे हिंदुस्तानी भाऊ


शेफाली जरीवाला के करीबी दोस्त रहे हिंदुस्तानी भाऊ कूपर हॉस्पिटल में शेफाली के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। वो इस दौरान काफी ज्यादा भावुक नजर आए। इस दौरान पैपराजी ने उनसे बात भी करनी चाहिए, लेकिन वो बिना कुछ कहे ही वहां से निकलकर अस्पताल के अंदर चले गए।

15 साल तक मिर्गी की बीमारी से पीड़ित थीं शेफाली, लेती थीं खास डाइट

15 साल तक मिर्गी की बीमारी से पीड़ित थीं शेफाली, लेती थीं खास डाइट
15 साल तक मिर्गी की बीमारी से पीड़ित थीं शेफाली, लेती थीं खास डाइट


शेफाली जरीवाला के परिवार के पिता सतीश जरीवाला और बहन शिवानी जरीवाला कूपर अस्पताल पहुंच गए हैं, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है। अस्पताल में उनकी एक करीबी दोस्त और फिटनेस ट्रेनर भी मौजूद हैं। ट्रेनर ने ऑफ रिकॉर्ड बताया कि शेफाली अपनी सेहत को लेकर बहुत ही अनुशासित थीं। वह सख्त डाइट लेती थीं, रोजाना एक्सरसाइज करती थीं और फिटनेस को बहुत जरूरी मानती थीं। दो दिन पहले ही उनकी ट्रेनर से मुलाकात हुई थी। शेफाली करीब 15 साल से मिर्गी की बीमारी से पीड़ित थीं। वह इससे बचने के लिए ठंडी चीजें जैसे ठंडा खाना और ड्रिंक्स नहीं लेती थीं। वह मिर्गी दौरों से बचने के लिए एक खास डाइट भी अपनाती थीं।

बिल्डिंग से निकली पुलिस और फॉरेंसिक की टीम


अमर उजाला को मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस और फॉरेंसिक टीम शेफाली की बिल्डिंग से निकल चुकी है। फॉरेंसिक टीम के हाथ में एक बैग था। सूत्रों के मुताबिक, उस बैग में शेफाली जरीवाला के मेडिकल रिपोर्ट की कॉपी हो सकती है। इसके अलावा पुलिस ने शेफाली जरीवाला के रसोइये और नौकरानी से भी पूछताछ की है। साथ ही बिल्डिंग के एंट्री रजिस्टर का फोटो भी पुलिस ने लिया है, ताकि पता लगाया जा सके कि घटना के पहले शेफाली के फ्लैट में कोई गया तो नहीं।

पुलिस ने दर्ज किया पति पराग त्यागी का बयान


अमर उजाला के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस के अधिकारी ने शेफाली के पति पराग त्यागी का बयान उनके घर पर ही दर्ज किया है। पुलिस लगातार इस मामले में पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस अब तक 4 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है।

सामने आया पुलिस का बयान, जारी है पोस्टमार्टम


शेफाली की मौत के मामले में अब मुंबई पुलिस का विस्तृत बयान सामने आया है। इसमें पुलिस ने बताया कि शेफाली जरीवाला की 42 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई। वह मुंबई के अंधेरी इलाके में रहती थीं। उनके परिवार के सदस्य कल देर रात उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे थे और वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुंबई पुलिस को कल रात करीब 1 बजे सूचना मिली। कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

Also Read :

“मंच सूना कर गए मुकुल देव, 54 की उम्र में थमा जीवन का सफर”