PDA का मतलब परिवार डेवलेपमेंट अथॉरिटी :सीएम योगी !

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज विकसित यूपी-2047 के विजन डॉक्यूमेंट पर बोलेंगे, जिसके बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के मौजूदा मॉनसून सत्र के दौरान विपक्ष, विशेषकर समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने SP द्वारा उपयोग किए जाने वाले ‘PDA’ को व्यंग्यात्मक रूप में ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी’ (Parivaar Development Authority) करार देते हुए, उन्हें परिवारवाद और भाई-भतीजावाद का प्रतीक बताया। सीएम ने कहा कि SP का यज्ञ विकास के बजाय सत्ता और अपने कबीले के लिए है।

PDA का मतलब परिवार डेवलेपमेंट अथॉरिटी :सीएम योगी !
PDA का मतलब परिवार डेवलेपमेंट अथॉरिटी :सीएम योगी !

योगी ने आगे कहा कि 2017 से पहले सरकारी प्रणाली में भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार, और अनियमितता व्याप्त थी, जबकि उनके कार्यकाल में प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही स्थापित की गई। उन्होंने प्रदेश को “देश का ग्रोथ इंजन” बनाने पर ज़ोर दिया, और विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि उनका ध्यान विकास से नहीं, बल्कि सत्ता की राजनीति से था।

SP का पलटवार: अखिलेश ने कहा ‘G for Gareeb’

SP का पलटवार: अखिलेश ने कहा ‘G for Gareeb’

विपक्ष ने भी जवाबी हमला किया। अखिलेश यादव ने कहा कि CM को “G for Gadha” की पढ़ाई हो सकती है, लेकिन उनके लिए यह “G for Gareeb (गरीब)” है — उनका फोकस वंचितों पर है, न कि अपमान पर। उन्होंने SP के PDA पाठशाला कार्यक्रम की वकालत करते हुए कहा कि यह तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होती।

उन्होंने पुलिस कार्रवाई की आलोचना करते हुए यह भी कहा कि ब्रिटिशकाल में भी ऐसी शिक्षा देने वालों पर FIR नहीं दर्ज की जाती थी — यहाँ तक कि सरकार खुद स्कूल बंद कर रही है, ऐसे में वे SP को शिक्षा देने से नहीं रोक सकती।

2017 के बाद डबल इंजन सरकार ने स्थापित किया कानून का राज’

2017 तक योजनाओं का लाभ नहीं, युवाओं को रोजगार नहीं, किसानों को राहत नहीं और निवेशकों को भरोसा नहीं। अपराध का बोल-बाला था। पलायन की पीड़ा, गरीबी और इलाज के आभाव में दम तोड़ते बच्चे, सरकारी नौकरी में भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद कल्चर यूपी में हावी था। 2017 के बाद डबल इंजन की सरकार ने कानून का राज स्थापित किया- सीएम योगी

UP एक विकसित राष्ट्र के सपने को साकार कर सकता है’

जब हम इस विज़न डॉक्यूमेंट पर चर्चा कर रहे थे, तो मैंने 2-3 बातें देखीं… हर विधानसभा क्षेत्र को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए और विकास का गवाह बनना चाहिए। एक विकसित उत्तर प्रदेश ही एक विकसित राष्ट्र के सपने को साकार कर सकता है। मैंने देखा कि कुछ लोग विकास के बारे में कम और बिजली के बारे में ज़्यादा बात कर रहे थे- सीएम योगी

चर्चा के बीच अखिलेश ने कसा तंज

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विधानसभा में हो रही चर्चा के बीच तंज कसा है। अखिलेश ने कहा, भाजपा ने 24 घंटे का सदन चलाकर साबित कर दिया है कि वो प्रदेश चलाने में कितना पिछड़ गये हैं, इसीलिए चौबीसों घंटे काम करने की बात कर रहे हैं। भाजपा सरकार बताए कि उसके मुखिया से लेकर मंत्री व कितने विधायक चौबीसों घंटे उपस्थित रहे। जनता 24 घंटे सदन चलाने के पीछे का तर्क पूछ रही है। 

Also Read :

“दो वोटर आईडी विवाद: मुजफ्फरपुर मेयर पर तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप”