दलीप ट्रॉफी 2025 से पहले ईस्ट जोन की टीम को एक और झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
दलीप ट्रॉफी 2025 से पूर्वी क्षेत्र (East Zone) की टीम को एक और कड़ा झटका लगा है। इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप को आराम की सलाह दी गई है, जिसके कारण वह आगामी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह असम के अनुभवी तेज गेंदबाज़ मुख्तार हुसैन को टीम में शामिल किया गया है। मुख्तार ने रणजी ट्रॉफी में 132 विकेट (औसत 28.2) का प्रदर्शन किया है और यह अनुभव टीम के लिए अहम साबित हो सकता है । इस निर्णय से पूर्वी क्षेत्र की गेंदबाज़ी में संतुलन कायम रखने की कोशिश की गई है।

इंग्लैंड सीरीज में आकाश दीप ने की थी अच्छी गेंदबाजी

आकाश दीप की बात करें तो वह इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। वहां वह चोट की वजह से चौथे टेस्ट मैच से बाहर रहे थे लेकिन पांचवें मैच में उन्होंने वापसी की थी और वहां उन्होंने नाईट वॉचमैन के तौर पर बल्ले से अर्धशतकीय पारी और 66 रन बनाकर आउट हुए थे। इंग्लैंड सीरीज में उन्होंने तीन मैचों में 13 विकेट चटकाए थे। चोट की वजह से डॉक्टर्स ने उन्हें इस वक्त आराम करने की सलाह दी है।
रियान पराग को बनाया गया ईस्ट जोन को उप्कप्तान
ईशान किशन के बाहर होने के बाद ईस्ट जोन की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है, वहीं रियान पराग को टीम का उपकप्तान नियुक्त गया है। इन दो बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में ईस्ट जोन की टीम कैसा प्रदर्शन करती है ये देखने लायक बात होगी। ईस्ट जोन की टीम दलीप ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मुकाबला नॉर्थ जोन के खिलाफ खेलेगी। यह मैच बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में 28 अगस्त से खेला जाएगा।
दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए ईस्ट जोन का स्क्वॉड
अभिमन्यु ईश्वरन, आशीर्वाद स्वैन (विकेटकीपर), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, मुख्तार हुसैन और मोहम्मद शमी
स्टैंडबाय: वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी और राहुल सिंह