संभल रिपोर्ट पर CM योगी का वार !

सीएम योगी ने संभल दंगा रिपोर्ट को लेकर सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस के शासन में हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जाता था।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल दंगा रिपोर्ट को लेकर सपा और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों के शासनकाल में हमेशा हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जाता था। सीएम योगी का यह बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। रिपोर्ट में जिन तथ्यों का जिक्र हुआ है, उसके आधार पर मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की सरकारें हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करती रही हैं। जब-जब प्रदेश में इनकी सत्ता रही, तब-तब हिंदू समाज को दबाने और उत्पीड़ित करने की घटनाएं हुईं। उन्होंने कहा कि संभल दंगा रिपोर्ट इस बात का प्रमाण है कि किस तरह विपक्ष की नीतियों ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को कमजोर किया और आम हिंदुओं को असुरक्षा का सामना करना पड़ा।

संभल रिपोर्ट पर CM योगी का वार !
संभल रिपोर्ट पर CM योगी का वार !

मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा और कांग्रेस का शासनकाल दंगों और अपराधों के लिए जाना जाता है। उनकी प्राथमिकता कभी भी कानून-व्यवस्था नहीं रही, बल्कि तुष्टिकरण की राजनीति कर समाज को बांटने और सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने का काम किया गया। योगी ने कहा कि आज जब यह रिपोर्ट सामने आई है, तो साफ हो गया है कि उस दौर में किस तरह हिंदुओं पर योजनाबद्ध तरीके से हमले किए जाते थे और प्रशासन मूकदर्शक बना रहता था।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद से प्रदेश में कानून का राज स्थापित हुआ है। अब किसी भी अपराधी को उसके धर्म या जाति के आधार पर बचाया नहीं जाता। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार अपराधियों और दंगाइयों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। यही वजह है कि आज प्रदेश में शांति और विकास का वातावरण है।

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि सपा और कांग्रेस की राजनीति सिर्फ वोटबैंक तक सीमित रही है। इन पार्टियों ने कभी भी समाज के बहुसंख्यक वर्ग के अधिकारों की रक्षा नहीं की। उन्होंने कहा कि जो पार्टियां सिर्फ तुष्टिकरण करती रही हैं, वे कभी भी प्रदेश की जनता का भला नहीं कर सकतीं।

संभल दंगा रिपोर्ट पर सीएम योगी की टिप्पणी से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। भाजपा ने इसे विपक्ष की विफलताओं का प्रमाण बताया है, जबकि विपक्षी दलों ने इसे राजनीति से प्रेरित बयान करार दिया है। लेकिन यह तय है कि इस मुद्दे ने सियासी बहस को और तेज कर दिया है।

योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान के अंत में कहा कि उनकी सरकार किसी भी जाति या धर्म के साथ भेदभाव नहीं करती, लेकिन जो कानून तोड़ेगा और समाज में अराजकता फैलाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब दंगों और तुष्टिकरण की राजनीति का कोई स्थान नहीं है।

क्षेत्र को हिंदू विहिन कर दिया जाता था

क्षेत्र को हिंदू विहिन कर दिया जाता था
क्षेत्र को हिंदू विहिन कर दिया जाता था

सीएम योगी ने कहा, “आपने कल देखा होगा, संभल में 2024 में वहां पर दंगा करने की साजिश हुई थी। उस दंगे की साजिश का न्यायिक कमीशन ने अपनी रिपोर्ट दी है। न्यायिक कमीशन की रिपोर्ट के कुठ अंश सामने आए हैं कि कैसे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के समय में चुन-चुन कर हिंदुओं को निशाना बनाया जाता था? कैसे उनकी डेमोग्राफी को उनकी जनसांख्यिकी को कम करके लगातार उन पर अत्याचार करवाए जाते थे? कैसे दंगे करवा करके क्षेत्र को हिंदू विहीन कर दिया जाता था।”

डेमोग्राफी बदलने वालों को पलायन करना पड़ेगा

सीएम योगी ने आगे कहा, ” आज यह डबल इंजन की सरकार है डेमोग्राफी को भी नहीं बदलने देगी, डेमोग्राफी को बदलने का जो भी दुस्साहस करेगा, उसको स्वयं पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। क्योंकि अब बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ हर नागरिक को प्राप्त हो रहा है। अब तुष्टिकरण नहीं संतुष्टीकरण के माध्यम से सशक्तिकरण की तरफ हम लोग आगे बढ़ रहे हैं।”

संभल में तेजी से घटी हिंदुओं की आबादी

दरअसल, पिछले साल हुए संभल दंगे पर बनी जांच कमेटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट के मुताबिक संभल में हिंदू आबादी 45% से घटकर 20% पर आ गई है। आजादी के वक्त यानि 1947 में संभल में हिंदू आबादी 45 फीसदी थी लेकिन अब संभल में सिर्फ 20% हिंदू ही बचे हैं। दंगों और तुष्टिकरण ने संभल की डेमोग्राफी बदल दी है।

Also Read :

“सरोजनी नगर विधायक की शिकायत: CM योगी से कहा– जलभराव और जर्जर सड़कें बन रहीं परेशानी”