तम्बोर सीतापुर रेडियंस इंटर कॉलेज के तत्वाधान में आयोजित रेडियंस स्पोर्ट फेस्टिवल की कबड्डी प्रतियोगिता का उद्धघाटन हाजी सामून खान,रेडियन्स इंटर कॉलेज प्रबंधक अज़ीज़ गौरी,खुर्शीद गौरी, साबिर अली, जिया उल हक़,जावेद असद ने फीता काट कर किया फाइनल मैच कक्षा 9th एवं कक्षा 12th के मध्य खेला गया जिसमें कक्षा 12 की टीम ने 38 के मुकाबले 42 अंक प्राप्त करके जीत हासिल की। विजेता टीम को खालिद मंसूरी, सौरभ द्विवेदी, नफीस अहमद ने ट्राफी दी कक्षा 9 की टीम उपविजेता रही। इस अवसर असफाक गौरी, मनोज कुमार श्रीवास्तव, लतीफ़ खान, हफ़ीज़ खान, सईद अहमद,ओसामा खान,दिलसाद सोनू, दिलसाद खान ज़ीशान मंसूरी, आदिल खान सहित विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।
