वैदिक कन्या इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया 76 वा गणतंत्र दिवस बच्चों ने मनमोहक नृत्य और देश गीत किया प्रस्तुत

रायबरेली पूरे भारत में 76 वे गणतंत्र दिवस की धूमधाम देखने को मिल रही है जहां प्रत्येक संस्थाओं और विद्यालयों में भी बच्चों ने 76 वे गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया। जिसको लेकर रायबरेली के बस स्टॉप निकट वैदिक कन्या इंटर कॉलेज में बच्चों ने देशभक्ति गीत नृत्य संगीत, श्री कृष्ण की रासलीला, भगत सिंह और वासुदेव पर आधारित व्यंग ओर अनेकों कार्यक्रम प्रस्तुत किया। साथ ही साथ कार्यक्रम के पहले झंडा रोहण किया गया।तत्पश्चात स्कूल में बच्चों ने अपने इवेंटों को प्रस्तुत किया खासतौर पर म्यूजिक अध्यापक सरिता द्विवेदी की प्रशंसा बच्चों ने जमकर की।

वही स्कूल की प्रधानाचार्य सरोज सिंह ने 76 वे गणतंत्र दिवस की बधाई संपूर्ण देशवासियों को दी। वही इस दौरान नेत्रहीन और आस्तिक मंदिर के समीप रहने वाले अमिताभ बच्चन ने सुंदर गीत प्रस्तुत किया।फिलहाल रायबरेली का वैदिक कन्या इंटर कॉलेज अपने अनुशासन को लेकर जाना जाता है प्रत्येक बच्चे अनुशासन का पालन करते हैं और हर वर्ष छात्र और छात्राएं जिले में टॉप करके स्कूल का नाम रोशन करते हैं इन सब का श्रेय वहां के अध्यापक और मौजूदा स्कूल की प्रधानाचार्य को जाता है।