स्‍काई फोर्स’ की वर्ल्‍डवाइड 100 करोड़ क्‍लब में एंट्री, 3 द‍िन बाद देश में धमाल, ‘इमरजेंसी’ बेहाल

अक्षय कुमार और वीर पहाड़‍िया की ‘स्काई फोर्स’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। शानदार ओपनिंग वीकेंड के बाद, सोमवार से इस एक्शन ड्रामा की कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर पड़ गई है, लेकिन इसने एक अच्‍छा मुकाम हासिल कर लिया है। बुधवार को छह दिनों में यह फिल्‍म जहां वर्ल्‍डवाइड 100 करोड़ क्‍लब में शामिल हो गई है, वहीं सब ठीक रहा तो अपने दूसरे वीकेंड तक यह देश में भी यह कमाल कर लेगी। हालांकि, इस बीच शाहिद कपूर की ‘देवा’ की रिलीज से इसे थोड़ी परेशानी भी होने के आसार हैं। दूसरी ओर, कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ अब बेहाल है। यह फिल्‍म जैसे-तैसे बीते तीन दिनों में 20 लाख रुपये ही कमा पा रही है।

फिल्म का कुल कलेक्शन
फिल्म ने अच्छी ओपनिंग की थी, जिसकी रफ्तार को फिल्म ने जारी रखा। वहीं, शुक्रवार की कमाई के बाद अब ‘स्काई फोर्स’ का कुल कलेक्शन 104.30 करोड़ रुपये हो चुका है। इसके साथ ही फिल्म ने आठवें दिन बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। फिल्म 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी है। फिल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन 99.05 करोड़ रुपये रहा। वहीं, शुक्रवार को इसने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया। इसी के साथ अब ‘स्काई फोर्स’ 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली इस साल यानी 2025 की पहली फिल्म बन गई है।