मीडिया की सुर्खियां बना शराब फैक्ट्री का दुर्गंध युक्त जहरीला पानी

रिपोर्ट सुमित श्रीवास्त

बरेली: सुपीरियर इंडस्ट्रीज (शराब फैक्ट्री) का दुर्गंध युक्त दूषित केमिकल पानी मनुष्य ,पर्यावरण और पशुओं के लिए मौत का कारण वन गया है, नाला बनकर केमिकल युक्त पानी नदी ,तालाबों में पहुंच रहा है ,तीन पशुओं की तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत।

बरेली सीबी गंज क्षेत्र में स्थित सुपीरियर इंडस्ट्रीज (शराब फैक्ट्री) से निकलने वाला दुर्गंध युक्त दुषित जहरीला पानी क्षेत्र वासियों,पर्यावरण नदी तालाबों के लिए काल बनता जा रहा है, शराब फैक्ट्री से निकलने वाला जहरीला पानी नालों के रास्ते से नदी तालाब में पहुंच रहा है और उसे जहरीला बना रहा है पशु इसको पीकर मौत के घाट उतर रहे हैं, ताजा मामला में तीन पशुओं की इसको पीकर तड़प तड़प के दर्दनाक मौत हो गई, बच्चों की सेहत और पर्यावरण पर भी इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।

मौजूदा पार्षद रामपाल द्वारा सीबीगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत

सीबीगंज पस्तौर के मैजूदा पार्षद रामपाल और क्षेत्रवासियों द्वारा तीन पशुओं की ताजा मामले में फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले पानी से मृत्यु होने के पश्चात् सीबीगंज थाने पहुंचकर मामला पंजीकृत कराया, मामले की गंभीरता को देखते सीबीगंज पुलिस द्वारा मामला पंजीकृत करते हुए, पशुओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, कारणों की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि होने के उपरांत सुपीरियर इंडस्ट्रीज पर विधिक कार्रवाई का आश्वासन भी दिया गया है।

प्रदूषण बोर्ड, आबकारी विभाग की चुप्पी

शराब फैक्ट्री से निकलने वाला दुर्गंध युक्त जहरीला पानी अब नदी तालाबों में पहुंचकर पशुओं की जान ले रहा है, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को इससे अवगत भी कराया जा चुका है ,तथा आबकारी विभाग प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का नाम लेकर अपना पल्ला झाड़ देता है किसी अधिकारी के कान पर जूं नहीं रेंग रही वहीं क्षेत्रवासियों में फैक्ट्री से निकलने वाले दुर्गंध युक्त दूषित पानी से अपने और अपनों के स्वास्थ्य, पेड़ पौधों जीव ,जंतु ,नदी तलावों , के अस्तित्व को लेकर चिंतित हैं ।