रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 6 फरवरी को छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। इस दौरान शाह रायपुर और डोंगरगढ़ में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे आचार्य विद्यासागर महाराज की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बता दें कि समाधि स्मृति महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर में चंद्रगिरी तीर्थ पहुंचेंगे। इसके बाद अमित शाह आचार्यश्री की समाधि पर श्रद्धा प्रकट करते हुए अष्टधातु से निर्मित 108 चरणों का लोकार्पण एवं समाधि गुरु मंदिर का शिलान्यास करेंगे।
100 रुपए का स्मृति सिक्का जारी करेंगे शाह
गृह मंत्री अमित शाह रायपुर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं, जहां से वे हेलीकॉप्टर के जरिए राजनांदगांव डोंगरगढ़ पहुंचेंगे। यहां आचार्य विद्यासागर महाराज की पुण्यतिथि पर समाधि स्मृति महा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शाह शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, आचार्य विद्यासागर महाराज की तस्वीर के साथ 100 रुपए का स्मृति सिक्का अमित शाह के द्वारा जारी किया जा सकता है।

डोंगरगढ़ का महातीर्थ बनने का सफर
डोंगरगढ़ में प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी का मंदिर, प्रज्ञागिरि और चंद्रगिरि जैसे धार्मिक स्थल हैं। आचार्य विद्यासागर महाराज (Amit Shah CG Visit) की समाधि के बाद यह क्षेत्र अब महातीर्थ बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई बड़े नेता यहां विद्यासागर महाराज से मुलाकात कर चुके हैं।
विद्यासागर महाराज का समाज को योगदान
विद्यासागर महाराज ने समाज को देशभक्ति और संयम का रास्ता दिखाया। उनका जीवन राष्ट्रभक्ति और जनसेवा को समर्पित रहा। उनके द्वारा स्थापित कई सामाजिक प्रकल्प आज भी डोंगरगढ़ में सक्रिय हैं।