प्रयागराज महाकुंभ का आज 25वां दिन है. अब तक कुल 39 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. संगम घाट पर लगातार लोग स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. आज भी सुबह से ही लोग स्नान कर रहे हैं.वहीं बसंत पंचमी के अमृत स्नान के बाद महाकुंभ से तमाम साधु-संतों की रवानगी भी शुरू हो गई है. अखाड़ों के साधु-संत अपने सामान समेट रहे हैं. शुक्रवार को पूजा के बाद अखाड़े धर्म ध्वजा उतारेंगे. इसके बाद बनारस, हरिद्वार समेत अन्य जगहों के लिए रवाना हो जाएंगे. गुरुवार को अब तक 10 लाख कल्पवासियों के अलावा 47.10 लाख श्रद्धालुओं ने भी डुबकी लगाई. कुल 57.10 लाख लोग अब तक डुबकी लगा चुके हैं ।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुवार को प्रयागराज कुंभ स्नान को पहुंचे. सनातन संस्कृति के महापर्व महाकुंभ 2025 में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज सपरिवार आस्था, भक्ति और अध्यात्म के संगम में पुण्य स्नान किया। त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की। महाकुंभ नगर आगमन पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने मुख्यमंत्री सैनी का कुंभ कलश भेंट कर भव्य स्वागत किया और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उनका अभिनंदन किया। बसंत पंचमी के बाद कम होती भीड़ के कारण पास वाली गाड़ियों को एंट्री शुरू हो गई है. आज अब तक 50 लाख ने संगम में डुबकी लगा ली है. महाकुंभ का आज 25वां दिन है. वहीं सात फरवरी से महाकुंभ में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन फिर से प्रारंभ होगा. कुंभ मेला के अगले माघी पूर्णिमा स्नान की तैयारी तेज हो गई हैं ।
