ईटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का शानदार आयोजन का हुआ समापन

रायबरेली के हशमत अली टूर्नामेंट में तीन ट्रॉफी के रनरअप रहे,

नरेंद्र त्रिपाठी

रायबरेली _ जनपद के हशमत अली को मिली तीन ट्रॉफी, अ गोल्ड स्मिथ स्पोर्ट्स अकादमी में चल रही ईटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम दिन हुए फाइनल मैच के रिजल्ट कुछ इस प्रकार रहे,30 प्लस के मिक्स डबल के फाइनल मैच में गोरखपुर के आनंद जीत लाल और बनारस की मंजू खरे ने रायबरेली के हशमत अली और अमिता मौर्या को 6,1 6,3 से 35 प्लस के सिंगल में लखनऊ के राजकुमार ने रायबरेली के हशमत अली को 6,2 6,2 वही 35 डबल्स के फाइनल मैच में रायबरेली नितिन गुप्ता और सुनील कुमार ने हशमत अली और राजकुमार 6,2 6,3 से हराया वही 50 प्लस में मुरादाबाद के अवनीश रस्तोगी और अनुज सोनी ने गोरखपुर आनंद जीत लाल और हरियाणा के मुनिश मारवाह को 6,1 6,2 से 55 वर्ग में लखनऊ अपोलो अस्पताल के हेड ऑफ द डिपार्मेंट कार्डियो के डॉ भारत दुबे ने रायबरेली के राजेश सिंह को 6,1 6,2 से 50 प्लस में विमेन सिंगल के फाइनल मैच में हरियाणा की विभा चौधरी ने बनारस की मंजू खरे को 3,6 6,3 10,7 से हराया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि रायबरेली नगर पालिका के अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर एवं गेस्ट ऑफ ऑनर अरविंद श्रीवास्तव केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष बालाजी त्रिपाठी , स्पोर्ट्स ऑफिसर धीरेन्द्र पुरुषोत्तम एवं मणि गुप्ता ने सभी विजेता और उप विजेता को सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी दी इस अवसर पर गोल्ड स्मिथ स्पोर्ट्स अकादमी के एम डी, संजय वर्मा टेनिस सचिव श्वेता वर्मा टूर्नामेंट डायरेक्टर हशमत अली टूर्नामेंट सचिव मोहम्मद अयाज एवं सुनील तिवारी ने आए हुए सभी खिलाड़ियों को एवं जनता को धन्यवाद दिया, इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी आशुतोष जायसवाल बिजली विभाग के अधिकारी ओपी सिंह, डॉ बृजेश सिंह, डॉ एस एम सिंह, डॉ संजीव, डॉ जमाल, धीरेन्द्र सिंह, सुधीर पांडे, राजेश सिंह, इम्तियाज जावेद, डॉ आकाश, डॉ जावेद, केमिस्ट नाव की पूरी टीम के साथ पांचों दिन उपस्थिति रहे,इंजीनियर राजीव कुशवाहा ,सोनू, सूरज, आकाश, जगदीश,सुमित , अनिल, अमित जितेंद्र शर्मा, मुन्ना चौहान, डॉ धीरेन्द्र आदि मौजूद रहे।