PM मोदी आज छात्रों से करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’, हर राज्य और केंद्रीय शासित प्रदेश से 36 विद्यार्थी होंगे शामिल PM मोदी आज सुबह 11 बजे “परीक्षा पे चर्चा” करेंगे. इसके लिए देशभर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से वो संवाद करेंगे. इस कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन और PMO यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा. परीक्षा से जुड़े तनाव को दूर करने, बेहतर पढ़ाई के तरीकों और मानसिक स्वास्थ्य जैसे अहम टॉपिक्स पर प्रधानमंत्री छात्रों से बातचीत करेंगे. वहीं, परीक्षा पे चर्चा 2025 ने देश भर में 5 करोड़ की भागीदारी के साथ एक रिकॉर्ड भी बनाया है. इस साल हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 36 छात्रों का सेलेक्शन किया गया है. इनमें सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय और CBSE स्कूलों के छात्र शामिल हैं. ये छात्र प्रधानमंत्री से सीधे संवाद करेंगे और अपनी जिज्ञासाओं के समाधान लेंगे. इस संवाद का उद्देश्य विविधता और समावेशिता को बढ़ावा देना है
दिल्ली के भारत मंडपम में होगा परीक्षा पे चर्चा 2025 का आयोजन
इस बार पीपीसी 2025 का आयोजन नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा और इसे कई प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा. कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट दूरदर्शन और अन्य चैनलों पर होगा. इसके अलावा, छात्र अपने स्कूलों में भी इस आयोजन को लाइव देख सकेंगे.
इस आयोजन का मकसद छात्रों को परीक्षा के तनाव को खत्म करना है. बीते कुछ सालों में इस आयोजन में भागीदारी करने वाले छात्रों की तादाद काफी बढ़ी है. पीएम के इस कार्यक्रम का मकसद छात्रों के कॉन्फिडेंस को बढ़ाना, उनके स्ट्रेस के लेवल को कम करना और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना है.

मुख्य कार्यक्रम, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी छात्रों के साथ बातचीत करेंगे, का सीधा प्रसारण किया जाएगा:
- दूरदर्शन
- स्वयं एवं स्वयं प्रभा
- पीएमओ का आधिकारिक यूट्यूब चैनल
- शिक्षा मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
ये मेहमान होंगे शामिल
पीएम मोदी के अलावा, आध्यात्मिक नेता सद्गुरु, बॉलीवुड अभिनेता दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी, ओलंपियन मैरी कॉम और पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखारा पीपीसी 2025 कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रभावशाली लोगों में शामिल होंगे |