प्रयागराज महाकुंभ की बिगड़ती व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है।
प्रयागराज महाकुंभ की बिगड़ती व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. योगी सरकार ने 29 पीसीएस अधिकारियों की महाकुंभ में तैनाती की है. इन अधिकारियों को तत्काल अपने-अपने जिलों से महाकुंभ पहुंचने को कहा गया है.बता दें कि सीनियर पीसीएस अधिकरियों से पहले महाकुंभ की बिगड़ती व्यवस्था के बीच ADG कानून-व्यवस्था अमिताभ यस को विशेष विमान से प्रयागराज कुंभ भेजा गया था।
अब इन 29 पीसीएस और सीनियर पीसीएस अधिकारियों को महाकुंभ भेजा गया है. इन सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बिना समय गंवाए तुरंत प्रयागराज पहुंचें. जारी आदेश में कहा गया है कि ये सभी अधिकारी 17 फरवरी 2025 तक प्रयागराज महाकुंभ में रहेंगे और सचिव आशीष कुमार गोयल के साथ मिलकर वहां की व्यवस्था को संभालेंगे ।
अपना स्टाफ साथ में लेकर आएं सभी PCS अधिकारी
जारी आदेश में कहा गया है कि ये सभी अधिकारी अपना स्टाफ लेकर महाकुंभ में आएंगे, जिसमें इनका गनर और सरकारी गाड़ी भी शामिल रहेगी. प्रयागराज के जिलाधिकारी इनके रुकने की व्यवस्था करेंगे. इससे पहले तीन पीसीएस अधिकारियों को महाकुंभ में तैनात किया गया था. पीसीएस अफसरों में प्रफुल्ल त्रिपाठी, प्रतिपाल सिंह चौहान और आशुतोष दुबे थे. इनकी तैनाती 15 फरवरी तक के लिए महाकुंभ में की गई थी ।