लखनऊ। वाराणसी में आज माघी पूर्णिमा स्नान के लिए 20 लाख श्रद्धालु काशी पहुंचे हैं। सुबह से ही गंगा स्नान का दौर चल रहा है। काशी के प्रमुख 10 गंगा घाट पर श्रद्धालुओं भारी भीड़ है। सुरक्षित स्नान के लिए गंगा में मजबूत बैरिकेडिंग की गई है। देर रात अधिकारियों ने उसका निरीक्षण किया।
पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर
इस दौरान पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। गंगा घाट पर पुलिस ड्रोन के जरिए पूरे इलाके की निगरानी कर रही है। गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। अस्सी घाट पर 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे हैं। अभी भक्तों का आना-जाना लगा हैं। काशी में माघी पूर्णिमा पर भक्त गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचे हैं। डुबकी लगाने के बाद लोग एक-दूसरे के साथ सेल्फी लेते दिखाई दिए। भगवानपुर मोड़ से किसी भी वाहन को संत रविदास मन्दिर की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।
वाहनों को डॉफी की ओर किया डायवर्ट
इन वाहनों को नगवा/ मालवीय गेट की ओर डायवर्ट किया जाएगा। रमना चौकी तिराहा से किसी तरह के वाहनों को संत रविदास मन्दिर तिराहा की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। इन वाहनों को डॉफी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।