प्रयागराज के बाद राम मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

भगवान राम के दर्शन के लिए रामनगरी अयोध्या में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। दरअसल , महाकुंभ के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर के दर्शनों के लिए अयोध्या का रुख कर रहे हैं. जिसकी वजह से रामनगरी के सभी प्रमुख मार्गों पर भीषण जाम लग गया है. रामपथ पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए निकासी मार्ग को बदला गया, यही नहीं अयोध्या धाम आने वाले सभी चार पहिया और दोपहिया वाहनों की नगर में एंट्री पर भी रोक लगानी पड़ी. लोग घंटों जाम में फंसे रहे हैं. भीड़ का संभालने में प्रशासन के भी हाथ पैर फूल गए. रामलला के दर्शनों के लिए 30 घंटे में 25 लाख से ज्यादा दर्शनार्थी पहुंचे हैं. इतनी बड़ी संख्या में भक्तों के आने से अयोध्या में भारी जाम लग गया है. जिसकी वजह से सिर्फ मंदिर आने वाले लोग ही नहीं बल्कि स्थानीय लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा , इससे भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए कुछ स्थानों पर निर्माण रोक दिया गया है।

हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन के लिए कई किलोमीटर लंबी कतारें देखी जा रही हैं। न केवल शहर के मुख्य मार्ग बल्कि गलियां भी श्रद्धालुओं से भरी हुई हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अधिकारी सुबह से ही तैनात हैं और व्यवस्था पर कड़ी नजर रख रहे हैं। पुलिस-प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। इस दौरान रूट को भी डायवर्ट किया गया हैं।