धर्मात्मा निषाद आत्महत्या प्रकरण पर संजय निषाद का बयान

उनकी हत्या है या आत्महत्या है ? इस संबंध मे प्रेस वार्ता है ! मेरा समाज कम पढ़ा लिखा है उसको भ्रमित करने का काम किया गया है उनकी आत्महत्या का प्रकरण सामने आया है, मुझ पर और मेरे परिवार और पार्टी पर तथ्यहीन आरोप लगाए जा रहे है , वो बच्चा मुझसे लड़ाई कर लेता था अगर उसे कुछ भी तथ्यहीन लगता था अगर उसको कोई परेशानी थीं तो वो मुझसे लड़ सकता था कह सकता पर आत्महत्या नहीं कर सकता था मैं इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग करता हूं। मेरी और मेरे बेटों से भी उससे काफी समय से कोई बात नहीं हुई थी धर्मात्मा निषाद की फेसबुक वॉल से एक पोस्ट लिखा है जिसमें उसने निषाद पार्टी की सराहना की है।