राजधानी लखनऊ में बनाई गई ऐसी टैबलेट मिलेट्स जिसकी एक टेबलेट खाने पीने की ज़रुरत को करेगी पूरी।
CSIR भारतीय विश्विज्ञान अनुसंधान संस्थान द्वारा टैबलेट तैयार की गई जो खाने पीने की जरूरत को पूरा करेंगी और यह नेचुरल टैबलेट होगी इस टैबलेट को दवाओं की तरह स्टोर भी करके रख सकते हैं टैबलेट की जानकारी देते हुए निदेशक डॉक्टर भास्कर ने बताया NFIT टेबलेट का नाम दिया है (न्यूट्रीशन फूड इन टाइम) ऐसा नहीं है कि भूख या प्यास मिट जाएगी जहां पर खाना नहीं मिल रहा है लेकिन बॉडी को जितनी एनर्जी और nutrition चाहिए उतना एनर्जी दिला देगी इसके जरिए पांच से 10 दिन चल सकते और बॉडी का हिसाब नहीं होगा कि पेट भर गया है लेकिन बॉडी को एनर्जी मिलती रहेगी, इस टैबलेट को तैयार करने में 1 से डेढ़ साल लगा, डेढ़ साल से इसपर काम चल रहा है, टैबलेट को आम आदमी इस्तमाल कर सकता है अभी संशोधन जारी है और इसमें नेचुरल फ्लेवर डालने की कोशिश की जा रही इस टैबलेट में नैचुरल चीज यूज की गई है , इस टैबलेट को बनाने में पांच लोगों की टीम लगी है इसमें जो भी कुछ यूज किया गया है वो नैचुरल है और इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है ।