दिल्ली CM शपथ समारोह : सामने आया निमंत्रण पत्र

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए गए थे। इस चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। दिल्ली में बीजेपी 27 साल बाद आम आदमी पार्टी को हराकर 70 में से 48 सीटें हासिल कर दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है। आज भाजपा विधायक दल की बैठक होगी ,पार्टी की बैठक के बाद आज दिल्ली के सीएम को लेकर सस्पेंस खत्म होने की संभावना है।

20 फरवरी के दिन दोपहर 12 बजे दिल्ली सीएम का शपथ समारोह होने जा रहा है. जिसके लिए रामलीला मैदान में तैयारियां जोरों पर है. वहीं लंबे अरसे के बाद बीजेपी ऑफिस को सजाया गया है. बीजेपी शपथ समारोह को भव्य और यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही. दिल्ली बीजेपी ने लोगों को शपथ समारोह का निमंत्रण भी भेजना शुरू कर दिया है. आज शाम तक दिल्ली के नए सीएम के नाम पर भी मुहर लग जाएगी |

शपथ समारोह के लिए भेजा जा रहा बुलावा
बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शपथ ग्रहण समारोह को लेकर एक पोस्टर साझा किया है. इसके जरिए दिल्ली वालों से ‘विकसित दिल्ली शपथ समारोह’ का साक्षी बनने की अपील की गई है. पोस्टर में बताया गया है कि दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. बीजेपी ने अपने पोस्ट में कहा है कि दिल्ली की प्रगति का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है. ‘विकसित दिल्ली शपथ समारोह’ के साथ ही हम सभी मिलकर दिल्ली में विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होंगे. आइए रामलीला मैदान में इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें।

केजरीवाल और आतिशी को भी निमंत्रण
शपथ ग्रहण समारोह में अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की कार्यवाहक सीएम आतिशी को भी निमंत्रण दिया गया है. दिल्ली के BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और कार्यवाहक सीएम आतिशी को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजा है |