दिल्ली के सीएम के नाम से सस्पेंस अब खत्म होने में कुछ ही घंटे बचे हैं. कैबिनेट की बैठक के बाद पीएम मोदी के आवास पर संसदीय दल की बैठक खत्म हो चुकी है. इसी बैठक में 2 केंद्रीय पर्यवेक्षकों के नाम फाइनल किए गए. रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ पर्यवेक्षक चुने गए हैं. ये दोनों केंद्रीय पर्यवेक्षक शाम को बीजेपी विधायक दल की बैठक में जाएंगे और वहां वे शाम 6:30 बजे होने वाली बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव करेंगे. बीजेपी के मुख्यमंत्री चयन की परंपरा के मुताबिक बाकी विधायक इसका अनुमोदन करेंगे. इसके बाद सभी विधायक और विधायक दल के नेता एलजी ऑफिस जाएंगे. वहां पर सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा. एलजी विधायक दल के नेता को सरकार बनाने का न्योता देंगे. वहीं कल दोपहर 12 बजे तय समय पर शपथ ग्रहण होगा. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी की सरकार में 7 मंत्री बनाए जा सकते हैं ,
दिल्ली में बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण, VVIP लिस्ट में कौन-कौन शामिल
दिल्ली में बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर हैं. इस ऐतिहासिक समारोह में कई वीवीआईपी मेहमान शामिल होंगे, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गायक कैलाश खेर, अभिनेता अक्षय कुमार, अभिनेता विवेक ओबेरॉय, अभिनेत्री हेमा मालिनी, कारोबारी मुकेश अंबानी, कारोबारी गौतम अदाणी, योगगुरु बाबा रामदेव और आध्यात्मिक गुरु स्वामी चिदानंद सरस्वती शामिल हैं. यह समारोह रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा, जहां लगभग 30,000 लोग एक साथ आ सकते हैं. समारोह की तैयारियों की देखरेख उपराज्यपाल वी के सक्सेना कर रहे हैं ,