नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ के दरबार में महाशिवरात्रि के महाआयोजन की तैयारियां अंतिम दौर में है. इस खास पर्व पर श्रद्धालुओं को काशी विश्वनाथ के दर्शन में कोई दिक्कत न हो इसके लिए नियमों में कई बदलाव किए हैं. इन बदलाव के तहत श्रद्धालुओं के भीड़ के मद्देनजर 3 दिनों से लिए VIP दर्शन यानी प्रोटोकॉल व्यवस्था पर मंदिर न्यास ने रोक लगा दी है. इसके लिए बकायदा लिखित आदेश भी जारी कर दिया गया है, काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि 25 फरवरी से 27 फरवरी के तक प्रोटोकॉल से दर्शन व्यवस्था को बंद किया गया है. महाकुंभ के अंतिम शाही स्नान महाशिवरात्रि के मौके पर काशी विश्वनाथ मंदिर में पलट प्रवाह के कारण श्रद्धालुओं के भारी भीड़ के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.
वृद्धजनों के लिए खास इंतजाम
विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि वृद्ध और दिव्यांगों के लिए धाम में व्हीलचेयर की व्यवस्था भी रहेगी. इसके अलावा गोदौलिया और मैदागिन से भी लोग गोल्फ कार्ट या ई-रिक्शा के जरिए बाबा दरबार तक आ सकते हैं. इसके अलावा वृद्धजनों को लाइन में बहुत देर तक खड़ा न होना पड़े इसके लिए उन्हें मंदिर के कर्मचारियों के मदद से सुगमता से बाबा दरबार तक भी पहुचाने का प्रयास किया जाएगा. जो लोग अपने परिवार या ग्रुप के साथ होंगे उनके सहमति के बाद उन वृद्धजनों को जल्दी दर्शन कराकर धाम क्षेत्र से बाहर निकाला जाएगा.