पीएम मोदी ने सीएम नीतीश को कहा मेरे लाडले मुख्यमंत्री, किसानों को दी 22000 करोड़ की सौगात..

भागलपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर की धरती से देश के किसानों को किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के तहत 10 करोड़ किसानों को करीब 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिये हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने आज बिहार की कई योजनाओं की सौगात दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भागलपुर की धरती से 10,000 किसान उत्पादक संगठनों को राष्ट्र को समर्पित किया. वहीं वारिसलीगंज- नवादा तिलैया (36.45 किमी) रेल खंड के दोहरीकरण की सौगात दी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने रोमोट से ही मोतिहारी में स्वदेशी नस्लों के लिए उत्कृष्टता केंद्र उ‌द्घाटन किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने इसमाइलपुर-रफीगंज रोड ओवर ब्रिज भी लोगों को समर्पित किया. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने बरौनी में दुग्ध उत्पाद संयंत्र का उ‌द्घाटन किया.

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश कुमार को लाडले मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ के दौरान भागलपुर की इस धरती पर आना सौभाग्य की बात है. यह शहीद तिलका मांझी की धरती है. बाबा अजगैबीनाथ की इस पावन धरा पर इस समय महाशिवरात्रि की भी तैयारियां चल रही हैं. ऐसे पवित्र समय में, मुझे पीएम किसान निधि की एक और किस्त देश के करोड़ों किसानों को भेजने का सौभाग्य मिला है. करीब 22 हजार करोड़ रुपये एक क्लिक पर देशभर के किसानों के खातों में पहुंचे हैं. आज बिहार के 76 लाख किसानों के खातों में करीब 1600 करोड़ रुपये सीधे उनके खाते में पहुंच गए हैं. मैं बिहार के किसानों को शुभकामनाएं और बधाई देता हूं.

बिहार में NDA की एकजुटता का संदेश

अब ऐसे में बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार के पाला बदलने की अटकलों को एक बार से खारिज करते हुए बिहार में एनडीए की एकजुटता का बड़ा संदेश दे दिया. पीएम मोदी के इस पहल से न सिर्फ बिहार के लोगों को एनडीए की एकजुटता का मैसेज चला गया बल्कि पीएम मोदी ने बता दिया कि बिहार के लोगों को फिर से वह कई बड़ी सौगात देने वाले हैं. सबसे खास बात यह रही कि इस कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने भी स्पष्ट रूप से कह दिया कि अब इधर उधर कुछ नहीं होने वाला है. अब पीएम मोदी के नेतृत्व में ही बिहार के लोग उनको वोट दें और सरकार बनाने का काम करें|