अचानक जेपी नड्डा से मिलने क्यों पहुंचे नीतीश कुमार ? बिहार में सियासी पारा हाई!

बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है,नीतीश कुमार ने भी नड्डा से मुलाकात की, जिसमें चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई.

पटना ; बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में साल प्रदेश के अंदर सियासी हलचलें तेज हो गयी है. बिहार की तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारी में जुट गयी हैं. वहीं बिहार में एनडीए और महागठबंधन दोनों ओर से सियासी दिग्गजों का बिहार दौरा शुरू हो गया है. सोमवार को जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर में पहुंचकर चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी. वहीं अब मंगलवार को केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना पहुंचे और बिहार बीजेपी के नेताओं के साथ बड़ी बैठक की. इस बीच सबसे खास बात यह रही कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अचानक जेपी नड्डा से मुलाकात करने स्टेट गेस्ट हाउस पहुंच गए। इस मुलाकात के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय और विजय चौधरी भी मौजूद थे. बंद कमरे के अंदर हुई इस मुलाकात के दौरान एनडीए की एकजुट को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेपी नड्डा के बीच अहम चर्चा हुई ।