Champions Trophy: सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगा भारत ? टू

भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचते ही अब हर कोई ये जानने को बेताब है कि टीम इंडिया अपना नॉकआउट मैच कब और किस टीम के खिलाफ खेलेगी.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. अपने पहले मैच में बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान को हराने के बाद भारत सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर चुका है. ग्रुप ए के मैच में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराते ही न्यूजीलैंड ने अपने साथ-साथ भारत को भी सेमीफाइनल में एंट्री दिला दी. अब सवाल ये है कि भारत सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगा?

भारत की सेमीफाइनल में किससे टक्कर?

भारत का अगला मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा. अगर भारत यह मैच जीत जाता है तो ग्रुप में टॉप पर रहेगा और ग्रुप B की दूसरे नंबर की टीम से सेमीफाइनल खेलेगा. ग्रुप B में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान टीमें हैं. टूर्नामेंट का दूसरे सेमीफाइनल 5 मार्च को खेला जाएगा। इसमें न्यूजीलैंड की टीम हिस्सा लेगी। लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करेगा। फाइनल में अगर भारतीय टीम पहुंचती है तो वह दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर होगा और अगर नहीं पहुंचती है तो लौहार में खेला जाएगा। खिताबी भिड़ंत 9 मार्च को होनी है। ग्रुप राउंड के मैच की तरह ही सेमीफाइनल और फाइनल भी भारतीय समय अनुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।