Live मैच में विराट कोहली ने क्यों छुए अक्षर पटेल के पांव?

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उतरते ही विराट कोहली ने 300 वनडे खेलने की उपलब्धि हासिल कर ली थी. लेकिन वो इस मैच में फ्लॉप रहे. हालांकि विराट फील्डिंग के दौरान अपने फैंस को जमकर एंटरटेन करते हुए नजर आए. इसी बीच मैदान पर कोहली ने अक्षर पटेल के पैर भी छू लिए. सोशल मीडिया पर इन पलों का वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है |

अक्षर पटेल ने किया शानदार प्रदर्शन
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए. हार्दिक पटेल ने 45 रनों का योगदान दिया. अक्षर के बल्ले से 61 गेंदों में 42 रन निकले. 250 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए कीवी टीम 205 पर सिमट गई. वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट चटकाए. वहीं अक्षर ने बल्ले से कमाल करने के बाद गेंदबाजी में 10 ओवर में सिर्फ 32 रन देते हुए एक विकेट लिया.

300वें वनडे में फ्लॉप रहे कोहली
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उतरते ही एक और खास उपलब्धि दर्ज करा ली. ये उनका 300वां वनडे था. विराट अब 300 वनडे खेलने वाले दुनिया के 22वें और भारत के 7वें खिलाड़ी बन चुके हैं. लेकिन इस मैच में कोहली का बल्ला फ्लॉप रहा. वो 14 गेंदों में 11 रन ही बना पाए. लेकिन फील्डिंग के दौरान विराट ने अपने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया.

205 रन पर ढेर हुई न्‍यूजीलैंड
टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने इस मैच में न्‍यूजीलैंड के सामने महज 250 रन का टारगेट रखा था। इसके जवाब में न्‍यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में सिर्फ 205 रन पर ही ढेर हो गई। कीवी टीम की ओर से केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 81 रनों की पारी खेली थी। वहीं, भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट हॉल लिया।