ऑयली त्वचा से छुटकारा पाने के लिए क्या अप्लाई करें?

क्या आपकी स्किन भी काफी ज्यादा ऑयली है? अगर हां, तो आपको ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए दादी-नानी के इस घरेलू नुस्खे को जरूर ट्राई करके देखना चाहिए। आइए इस केमिकल फ्री फेस पैक की रेसिपी के बारे में जानते हैं।

नेचुरल फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में लगभग दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी निकाल लीजिए। अब इसी कटोरी में एक चम्मच दही भी निकाल लीजिए। इसके बाद इन दोनों नेचुरल चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर एक पेस्ट बना लीजिए |

बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आप इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें भी एड कर सकते हैं। अब आप इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर और गर्दन वाले हिस्से पर अच्छी तरह से अप्लाई कर लीजिए और थोड़ी देर तक इसे अपनी त्वचा पर लगे रहने दें। फेस वॉश करने के बाद आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा। आपको बता दें कि मुल्तानी मिट्टी, दही और नींबू के रस का मिक्सचर आपकी त्वचा पर मौजूद एक्सेस ऑइल को रिमूव करने में मददगार साबित हो सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप इस फेस मास्क को एक हफ्ते में एक से दो बार इस्तेमाल करके देख सकते हैं। हालांकि, इस केमिकल फ्री फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करने से पहले आपको पैच टेस्ट करना बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए।