योगी सरकार के 8 साल: विकास, सुरक्षा और सुशासन की नई गाथा

उत्तर प्रदेश सरकार में सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सत्ता के 8 साल पूरे होने पर राजधानी लखनऊ में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ। योगी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर यूपी बीजेपी ‘उत्सव’ मना रही है, जिसकी शुरुआत आज दिन सोमवार से हो गई है । यह ‘उत्सव’ 14 अप्रैल तक मनाया जाएगा। और इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है ।

सीएम योगी की प्रेसवार्ता: 8 साल की उपलब्धियां साझा की
सीएम योगी की प्रेसवार्ता: 8 साल की उपलब्धियां साझा की

सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 साल पूरे होने के अवसर पर इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने सरकार की उपलब्धियां बताईं। इसके तहत पार्ट प्रदेश के जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार की तमाम उपलब्धियों के साथ जनसंवाद करेगी। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताने के दौरान आए व्यापक परिवर्तन का जिक्र करते हुए अन्नदाता किसानों से लेकर महिलाओं तक के लिए सरकार की तरफ से किए गए कार्य का उल्लेख किया और कहा कि उनकी सरकार ने युवाओं और महिलाओं के लिए काम किया है। सीएम योगी ने यह भी कहा कि पहले बेटियां सुरक्षित नहीं थीं, लेकिन अब उनकी सुरक्षा की गारंटी है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था से लेकर अपराधियों के खिलाफ अभियान तक का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने विकास कार्य किया है। जीडीपी में उछाल और कानून व्यवस्था के राज का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि हर क्षेत्र में यूपी आगे बढ़ा है। उन्होंने 2017 से पहले प्रदेश में कानून व्यवस्था की बदहाली के बारे में बताते हुए कहा कि बेटी से लेकर व्यापारी तक पीड़ित रहते थे। दंगे और हिंसा होती थी। अपराधियों का बोलबाला था। पहले यहां पहचान का संकट था। आज किसान खुशहाल है और आमदनी बढ़ी है। सीएम योगी के साथ ही दोनों उपमुख्यमंत्री- केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, सुरेश खन्ना, सूर्यप्रताप शाही के साथ ही सहयोगी दल के मुखिया- ओमप्रकाश राजभर, संजय निषाद, आशीष पटेल मौजूद रहे। इसके साथ ही प्रशासन और पुलिस विभाग के सीनियर अफसर भी रहे।
सीएम आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के 8 साल पूरा होने के अवसर पर उत्तर प्रदेश सूचना विभाग की बुकलेट का विमोचन किया। इस बुकलेट का विमोचन लखनऊ में किया गया, जिसमें कामकाज के आधार पर रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया है। मार्च 2017 में राज्य की कमान संभालने के बाद से सीएम योगी लगातार 8 साल से सीएम की गद्दी पर बैठे हैं।