वक्फ की जमीन पर माफिया अतीक अहमद के परिवार का कई जगह कनेक्शन था. इस परिवार ने 71 करोड़ की संपत्तियों पर कब्जा कर लिया.
प्रयागराज। वक्फ कानून चर्चाओं में बना हुआ है।इसी बीच कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसका माफिया भाई अशरफ एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। अतीक और अशरफ ने कई करोड़ों की वक्फ जमीन पर कब्जा किया हुआ था। दोनों ने अपने रिश्तेदारों को वक्फ की करोड़ों की संपत्ति सौंप दी थी। वक्फ की जमीनों से दोनों को खूब फायदा होता था। सिर्फ जमीन ही नहीं अतीक और अशरफ ने वक्फ की जमीनों की मिट्टी तक बेच डाली थी।माफिया अतीक और अशरफ के मारे जाने के बाद योगी सरकार ने वक्फ की जमीनों को कब्जा मुक्त करवाया है।

योगी सरकार ने माफिया अतीक अहमद के भाई माफिया अशरफ की पत्नी जैनब के आलीशान घर पर बुलडोजर चलवाया था।बताया गया था कि ये घर भी वक्फ की जमीन पर बना था।योगी सरकार ने इस दौरान अशरफ के साले ज़ैद मास्टर की भी करोड़ों की दुकान को सीज कर दिया था।ये कार्रवाई पुरामुफ्ती के सल्लाहपुर इलाके में हुई थी,जिन वक्फ की संपत्तियों पर अतीक-अशरफ ने कब्जा किया था आज वहां गरीबों के लिए शिफाखाना खुला हुआ है,जमीन के नए मुतवल्ली अम्माद हसन ने वहां गरीबों के लिए शिफाखाना खोला है,जिसमें मुफ्त इलाज किया जाता है। बता दें कि वक्फ संपत्तियों के नए मुतवल्ली अम्माद हसन ने वक्फ बिल पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है।बता दें कि अतीक-अशरफ ने वक्फ की 7 बीघा जमीन बेच दी थी।अभी तक प्रशासन ने डेढ़ बीघा जमीन रिकवर कर ली है,बाकी कब्जेधारियों को नोटिस भेजा जा रहा है।
वक्फ की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत करने वाले माबूद अहमद का कहना है कि माफिया अतीक और उनके भाई अशरफ के साले ने वक्फ की जमीन को बेचना और खरीदना शुरू किया था। इसकी शिकायत उन्होंने कई बार प्रशासन और मुख्यमंत्री से की थी।अब भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हुई है।
सबसे बड़ा मामला जी.टी. रोड का सामने आया

सबसे बड़ा मामला जी.टी. रोड पर सामने आया, जहां लगभग 30 करोड़ रुपये की वक्फ संपत्तियों पर अवैध तरीके से बहुमंजिला इमारतें इस परिवार ने बना ली. इस कब्जे में छोटे चप्पल वाले नाम से पहचाने जाने वाला मोहम्मद साबिर, उबैद उल्ला, सुहैल अहमद और कुछ अन्य लोग शामिल थे. इन सभी का सीधा संबंध अतीक अहमद या उसके भाई अशरफ से बताया जा रहा है. इन अवैध निर्माणों में से एक इमारत को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने तोड़ भी दिया है |
अतीक की कब्जाई वक्फ की जमीन पर अब खुला शिफाखाना
योगी सरकार ने माफिया अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब का आलीशान मकान पर बुलडोजर चलवाया था. बताया गया था कि ये घर भी वक्फ की जमीन पर बना था. योगी सरकार ने इस दौरान अशरफ के साले ज़ैद मास्टर की भी करोड़ों की दुकान को सीज कर दिया था. प्रशासन की ये कार्रवाई प्रयागराज के पुरामुफ्ती के सल्लाहपुर इलाके में हुई थी. बता दे कि जिन वक्फ की संपत्तियों को अतीक-अशरफ ने कब्जाया था, आज वहां गरीबों के लिए शिफाखाना खुला हुआ है. जमीन के नए मुतवल्ली अम्माद हसन ने वहां गरीबों के लिए शिफाखाना खोला है, जिसमें मुफ्त इलाज किया जाता है.

संपत्ति पर अतीक और उसके भाई अशरफ के परिवार और रिश्तेदारों का कब्जा

- जी टी रोड पर 9 दुकान और पीछे मकान पर मोहम्मद तारिक का कब्जा जो माफिया अशरफ का साला है. इसकी कीमत 2 से 3 करोड़ रुपए है.
- जी टी रोड पर ही करीब 20 करोड़ की संपत्तियों पर मोहम्मद जैद ,हमजा, मंशुद, अहमद, शिवली, अब्दुल्ला की संपत्ती है. ये सब अशरफ के रिश्तेदार हैं.
- पूर्व मुत्तलवी अशीयम ने अतीक से परिवार से पैसा लेकर 18 करोड़ की संपत्ति का 29 साल 6 महीने के लिए उसके रिश्तेदारों को रजिस्टर्ड एग्रीमेंट किया था और फर्जी दस्तावेज बनाकर कब्जा लिया था.
- जी टी रोड पर 30 करोड़ की संपत्ति पर छोटे चप्पल वाले ,मोहम्मद साबिर ,उबैद उल्ला ,अब्दुल्ला,सुहैल अहमद,अंसार अहमद ,महमूद ,मोहम्मद आबिद और मोहम्मद जैद ने अवैध तरीके से दुकानें और बहुमंजिला मकान बनाए हैं. सभी अतीक के रिश्तेदार हैं, एक मकान को पीडीए ने तोड़ा भी है.
- 50 लाख की संपत्ति पर अतीक के रिश्तेदार मोहम्मद फैज का कब्जा है.
Also Read :