पंजाब किंग्स के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने 141 रन की तूफानी पारी खेल इतिहास रच दिया है। वह सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई और रिकॉर्ड भी तोड़े हैं।
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच (SRH vs PBKS) में अभिषेक शर्मा(Abhishek Sharma) ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 40 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया. अभिषेक ने 55 गेंद पर 141 रन की पारी खेली, अपनी पारी में अभिषेक ने 14 चौके और 10 छक्के लगाने में सफलता हासिल की. अभिषेक की पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराने में सफल रही. अभिषेक ने अपनी तूफानी पारी में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए ।

अभिषेक आईपीएल के इतिहास में पांचवें सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, भारत की ओर से किसी भी बल्लेबाज के द्वारा लगाया गया आईपीएल में यह तीसरा सबसे तेज शतक है, वहीं, अभिषेक की 141 रन पारी टी-20 क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज की ओर से खेली गई चौथी सबसे बड़ी पारी है.

25 साल की उम्र से पहले सबसे ज़्यादा टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज
7* – अभिषेक शर्मा
6 – शुभमन गिल
4 – ग्लेन फिलिप्स
4 – तिलक वर्मा
बता दें कि अभिषेक ने अपनी 141 रन की पारी में 10 छक्के लगाए जो SRH के लिए किसी भी बल्लेबाज द्वारा IPL की एक पारी में लगाया गया सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड है. इससे पहले SRH के किसी भी बल्लेबाज ने एक मैच में आठ से ज़्यादा छक्के नहीं लगाए थे. वहीं, अभिषेक ने अपनी इस पारी में 24 बाउंड्री लगाए जिसमें 10 छक्के और 14 चौके जमाए.
IPL में संयुक्त रूप से एक पारी में लगाया गया यह दूसरा सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने का रिकॉर्ड है. इससे पहले गेल ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 बाउंड्री लगाए थे. शनिवार को अभिषेक ने बाउंड्री के जरिए 116 रन बनाए जो आईपीएल मैच में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया तीसरा सबसे अधिक रन है.
बता दें कि अभिषेक को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 6 विकेट पर 245 रन बनाए थे जिसके बाद हैदराबाद की टीम ने 18.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.
डेविड वार्नर का रिकॉर्ड भी तोड़ा
अभिषेक शर्मा ने व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। यह इस टीम के लिए बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है, क्योंकि अभिषेक ने डेविड वार्नर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले किसी बल्लेबाज ने सनराइजर्स के लिए एक पारी में 10 छक्के भी नहीं लगाए थे। अभिषेक ने इस पारी में 24 बाउंड्री लगाई। उन्होंने 19 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और वह 20 से कम गेंदों पर तीन बार ऐसा कर चुके हैं।
आईपीएल का पांचवां सबसे तेज शतक

अभिषेक को शतक तक पहुंचने में 40 गेंद लगीं, जो आईपीएल इतिहास में पांचवीं सबसे तेज पारी है। भारतीय बल्लेबाजों में युसुफ पठान के नाम सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है, जो उन्होंने 37 गेंदों पर बनाया था। वहीं, आईपीएल में सबसे तेज शतक का ओवरऑल रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 2013 में सिर्फ 30 गेंदों पर आरसीबी के लिए यह पारी खेली थी।
ट्रैविस हेड के साथ 171 रनों की रिकॉर्ड ओपनिंग पार्टनरशिप

24 साल के अभिषेक शर्मा ने ट्रैविस हेड (66 रन) के साथ मिलकर 171 रनों की रिकॉर्ड ओपनिंग पार्टनरशिप भी की, जिसने आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे बड़े रन चेज करने की नींव रखी. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 14 करोड़ रुपये में रिटेन किए गए अभिषेक शर्मा की यह शानदार पारी SRH के लिए इससे बेहतर समय पर नहीं आ सकती थी. अभिषेक शर्मा की बदौलत SRH ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया और 9 गेंद बाकी रहते रन चेज कर लिया.
Also Read :
पंजाब किंग के स्टार प्रियांश आर्य ने रचा इतिहास, 39 गेंदों में ठोका शतक !