उत्तर प्रदेश के हापुड़ के पौपाई गांव में शादी समारोह में बारातियों के बीच जमकर मारपीट हुई, जहां निकाह के छुहारे को लेकर बहस शुरू हुई थी.
हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में निकाह के पंडाल में युद्ध होने लगा।देखते ही देखते लोग आपस में में भिड़ गए और मारपीट करने लगे।कोई लात-घूसों से तो कोई पंडाल में रखी प्लास्टिक की कुर्सियों से एक दूसरे को मार रहा था।इसका वीडियो भी सामने आया है।
घटना 12 अप्रैल की है। हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव पौपाई में जमशेद की दो बेटियों का निकाह था। एक बेटी की बारात ग्राम दौताई, गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ से तथा दूसरी बारात जनपद मेरठ के पचपेड़ा गांव से आई थी।निकाह की रस्म चल रही थी। जैसे ही दोनों दूल्हों ने निकाह कबूल किया तो कबूलनामे की खुशी में छुआरों का वितरण किया जाने लगा। निकाह में पहुंचे लोगों को छुहारे दिए जाने लगे। इसी दौरान अचानक अफरा-तफरी का माहौल हो गया और छुआरों को लेने के लिए लोगों की भीड़ बांटने वाले पर टूट पड़ी। छीना झपटी होने लगीं। इसी बीच दोनों पक्षों के बारातियों के लोग आपस में भिड़ गए।

वीडियो में दिखी मारपीट
बात इतनी बढ़ गई कि निकाह की खुशियों में शामिल होने आए लोग मारपीट पर उतारू हो गए। एक दूसरे के साथ लात-घूसे और कुर्सियों से मारपीट करने लगे। वहां मौजूद एक युवक ने इस घटना का वीडियो मोबाइल फोन में कैद कर लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों के बाराती एक दूसरे के ऊपर कुर्सियों से हमला कर रहे हैं। निकाह के पंडाल में कुछ लोग कुर्सियों से हमला कर रहे हैं तो कुछ लोग अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं। इसी अफरा तफरी के माहौल के बीच मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
बारातियों में जमकर मारपीट हुई
इस लड़ाई में करीब आधा दर्जन से ज्यादा बाराती घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दो की हालत नाजुक बनी हुई है. पौपाई मे छुहारे को लेकर हुई इस लड़ाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमले का आरोप लगाते हुए थाना गढ़ कोतवाली में केस दर्ज कराया है.
पहले शिकायत फिर समझौता

इस विवाद में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए। वहीं दोनों ही पक्षों ने के लोगों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। इस कारण निकाह के बाद दुल्हनों की विदाई रुक गई।गर्म माहौल के बीच स्थानीय सामाजिक लोगों ने दोनों पक्षों में सुलह समझौता करवा दिया। ऐसे में से किसी भी पक्ष पर कार्रवाई न करने की अपील की गई। ऐसे में निकाह के बाद दुल्हनों की विदाई की गई।
दो बहनों की थी शादी
बताया जा रहा है कि गांव पोपाई निवासी जमशेद की दो बेटियों की शादी थी, जिनमें एक बारात हापुड़ के दौताई गांव से और दूसरी मेरठ से आई थी. शादी की रस्में चल रही थीं, लेकिन छुआरे की पोटली बांटने के दौरान अचानक छीना-झपटी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गई.पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जानलेवा हमले की तहरीर दी है. वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कह रही है.
पुलिस नें संभाला मोर्चा
इस झगड़े में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में मोहसिन, गुफरान, इमरान, रिफाकत और कासिम शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
Also Read :
shaadi.com से अप्रोच, नौकरीपेशा महिलाओं को फंसाकर करता था शादी !