रिलायंस इलेक्ट्रिकल्स एवं इलेक्ट्रॉनिक का भव्य शुभारंभ

रिपोर्ट नरेंद्र त्रिपाठी

रायबरेली के घंटाघर निकट बंदूक वाली गली में आज रिलायंस इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक का भव्य शुभारंभ किया गया। इस दौरान दुकान के प्रोपराइटर आरिफ अख्तर से जब मीडिया ने बात की तो उन्होंने बताया कि हमारी दुकान में समस्त प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स जो की उचित एवं कम रेट पर उपलब्ध हैं और हर प्रोडक्ट पर डिस्काउंट भी भरपूर मिलेगा ।

रिलायंस इलेक्ट्रिकल्स एवं इलेक्ट्रॉनिक का भव्य शुभारंभ
रिलायंस इलेक्ट्रिकल्स एवं इलेक्ट्रॉनिक का भव्य शुभारंभ

जहां आज भव्य शुभारंभ में समस्त गण मान उपस्थित रहे एवं प्रोपराइटर आरिफ अख्तर ने बताया हमारे यहां समस्त प्रोडक्ट जैसे _बजाज का प्रेस,पंखा एलईडी बल्ब तमाम ऐसे इलेक्ट्रॉनिक के पार्ट्स उचित रेट पर उपलब्ध है हर प्रोडक्ट पर 30 से 40% का डिस्काउंट कस्टमर को दिया जाएगा।

Also Read :

अम्बेडकर जयंती 2025: देश ने दी जबरदस्त श्रद्धांजलि और लिया समानता का संकल्प !