आरक्षण पर सियासी संग्राम: अखिलेश बोले – BJP ने छीना पिछड़ों-दलितों का अधिकार !

लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में दलित समाज पर बड़े पैमाने पर अत्याचार हो रहा है। प्रदेश में हर दिन बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमाएं खंडित की जा रही हैं। पिछड़ों और दलितों से नौकरी में आरक्षण छीना जा रहा है। भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड भाजपा सरकार ने तोड़ दिए हैं।

प्रदेश सपा मुख्यालय पर समाजवादी युवजन सभा की राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए वक्फ कानून लेकर आई है। एंग्लो इंडियन से लोकसभा और विधानसभाओं की आरक्षित सीटें छीन लीं। भाजपा सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में एक भी यूनिट बिजली उत्पादन नहीं बढ़ाया, लेकिन बिजली महंगी कर दी। प्रधानमंत्री मेट्रो से लेकर जिन संयंत्रों का उद्घाटन करने आ रहे हैं, वो सब सपा सरकार की देन हैं। राजधानी में हमने आईटी सिटी बनाई, जिसमें छह हजार युवाओं को अच्छी नौकरी मिली।

आरक्षण पर सियासी संग्राम: अखिलेश बोले – BJP ने छीना पिछड़ों-दलितों का अधिकार !
आरक्षण पर सियासी संग्राम: अखिलेश बोले – BJP ने छीना पिछड़ों-दलितों का अधिकार !

मुर्शिदाबाद में दंगे कराकर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है ,भाजपा के सांसद सुप्रीम कोर्ट के जज को धमका रहे हैं। वह बीजेपी के सबसे खास हैं। जिनको राजा नहीं बनना है और जो राजा बनाते हैं, उनके दौरे यूपी में बढ़ रहे हैं। हमें भी सक्रिय होना होगा।मुर्शिदाबाद में दंगे कराकर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है

थानों की पोस्टिंग में पीडीए की उपेक्षा

थानों की पोस्टिंग में पीडीए की उपेक्षा
थानों की पोस्टिंग में पीडीए की उपेक्षा

अखिलेश ने फिर कहा कि भाजपा सरकार में पुलिस थानों में पोस्टिंग में भेदभाव होता है। भाजपा सरकार पीडीए विरोधी है। उन्होंने चित्रकूट महोबा, प्रयागराज, आगरा, मैनपुरी जिलों का उदाहरण देते हुए कहा कि ज्यादातर थानों में एक ही जाति के लोगों की पोस्टिंग है। जब से सपा ने थानों और पुलिस स्टेशनों की पोस्टिंग के आंकड़े उजागर किए हैं, सरकार ने वेबसाइट बंद कर दी।

Also Read :

प्रशासनिक शतरंज: यूपी में 33 आईएएस अफसरों के तबादले !