“आईपीएल की रफ्तार बेकाबू: 2028 से हो सकते हैं 94 महामुकाबले!”

आइपीएल के 2028 सत्र से दर्शकों को 94 मैचों को देखने का आनंद मिलेगा है। फिलहाल आइपीएल में 74 मैच खेले जा रहे हैं। IPL लीग के चेयरमैन अरुण धूमल ने उम्मीद जताई कि 2028 से प्रत्येक 10 टीमों को एक दूसरे के विरुद्ध होम व अवे के आधार पर 18 मैच खेलने को मिल सकते हैं। 2022 में लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी के जुड़ने के बाद मैचों की संख्या बढ़ाकर 74 की गई थी।

धूमल से पूछा गया कि क्या 2028 से शुरू हो रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) के एफटीपी कैलेंडर में टूर्नामेंट का विस्तार किया जाएगा तो उन्होंने कहा कि इसको लेकर बीसीसीआइ और वैश्विक संस्था के बीच चर्चा 2022 से आइपीएल में खेले जाते हैं 74 मुकाबले, आइसीसी से बीसीसीआइ की हुई चर्चा हुई थी।

"आईपीएल की रफ्तार बेकाबू: 2008 से अब तक हो सकते हैं 94 महामुकाबले!"
“आईपीएल की रफ्तार बेकाबू: 2008 से अब तक हो सकते हैं 94 महामुकाबले!”

ईएसपीएनक्रिकइंफो को दिए साक्षात्कार में धूमल ने कहा, आदर्श रूप से हम आइपीएल के लिए एक बड़ी विंडो चाहते हैं या शायद किसी समय 74 मैचों से 84 या 94 तक जाना चाहते हैं। ताकि हर टीम को हर टीम के खिलाफ घर और बाहर खेलने का मौका मिले, इसके लिए आपको 94 खेलों की आवश्यकता है। द्विपक्षीय क्रिकेट व आइसीसी के आयोजनों को देखते हुए अभी यह संभव नहीं है। हम आस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज खेलकर वापस आए और उसके बाद हमें चैंपियंस ट्राफी में खेलना था। इसके बाद आइपीएल, इसलिए यह निर्णयकिया गया कि 2025 में 74 से 84 मैच आयोजित करना समझदारी नहीं है। लेकिन जब भी हमें लगेगा कि समय उपयुक्त है, हम यह निर्णय लेंगे।

आईसीसी से चाहिए होगी और बड़ी विंडो

दरअसल आईपीएल दुनिया का अकेला ऐसा टूर्नामेंट है, जिसके लिए आईसीसी की ओर से विंडो दी जाती है। अगर मैचों की संख्या बढ़ानी है तो इसके लिए आईसीसी से बात कर आईपीएल की विंडो बढ़ानी पड़ेगी। बीसीसीआई की कोशिश है कि सभी टीमें एक दूसरे से दो बार भिड़ें, एक बार होम और दूसरी बार अवे मैच हो। यह तभी संभव है, जब विंडो बड़ी हो और 94 मैच खेले जाएं। 

मैचों की संख्या बढ़ाने के लिए ब्रॉडकास्टर से भी करनी होगी बात

बीसीसीआई की ओर से अगर मैचों को बढ़ाने की बात आगे बढ़ती है तो उसमें ब्रॉडकास्टर से भी बात करनी होगी। दरअसल आईपीएल के बीच के वक्त दर्शकों का रुझान ​थोड़ा कम हो जाता है। जाहिर है कि तीन महीने से भी ज्यादा चलने वाले आईपीएल को क्या दर्शक भी संद करेंगे, ये देखना होगा।

इस साल के आईपीएल को लेकर धूमल काफी खुश हैं और उन्होंने ये भी कहा कि इस बार अगर नया चैंपियन मिले तो अच्छी बात होगी। दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और पंजाब किंग्स ने अभी तक एक भी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं किया है। इस बार ये तीनों टीमें अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं। वैसे तो एलएसजी ने भी अभी तक आईपीएल नहीं जीता है, लेकिन इस बार ये टीम काफी पीछे चल रही है। लेकिन उसकी भी संभावनाएं अभी खत्म नहीं हुई हैं। 

धूमल ने आईपीएल 2025 को सफल सीजन बताया

धूमल ने आईपीएल 2025 को सफल सीजन बताया
धूमल ने आईपीएल 2025 को सफल सीजन बताया

 
धूमल ने आईपीएल 2025 सीजन को सफल बताया। उन्होंने टीमों के बीच प्रतिस्पर्धी भावना और कई युवा भारतीय खिलाड़ियों के उभरने की सराहना की। उनका यह भी मानना है कि आईपीएल में इस बार किसी ऐसी टीम का चैंपियन बनना भी अच्छा होगा जो पहली बार खिताब अपने नाम करेगी। इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी), पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स जैसी टीम प्लेऑफ की दौड़ में शामिल है, जिन्होंने अब तक कभी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है।

Also Read :

“वैभव के बल्ले का वैभव: शतक से राजस्थान की शानदार फतह !