“बसपा में बदलाव की आहट, आकाश को चाहिए पूरा मान!”

मायावती ने दिया आकाश आनंद को लेकर बड़ा बयान, पार्टी से निकाले गए लोगों को वापस लिया जाता है…

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने पार्टी से निकाले गए नेताओं की वापसी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर माफी और सुधार के बाद, पार्टी में लौटने वाले नेताओं को सम्मान दिया जाता है।

"बसपा में बदलाव की आहट, आकाश को चाहिए पूरा मान!"
“बसपा में बदलाव की आहट, आकाश को चाहिए पूरा मान!”

क्या कहा मायावती ने?

मायावती ने अपने X पोस्ट में साफ किया कि पार्टी में कई बार कुछ लोग अपनी नासमझी या विरोधियों के बहकावे में आकर गलतियां कर बैठते हैं. ऐसे में उन्हें पार्टी से बाहर करना पड़ता है, लेकिन जब वे माफी मांगते हैं और सुधार का रास्ता अपनाते हैं, तो उन्हें वापस लिया जाता है. मायावती ने यह भी साफ कर दिया कि यह परंपरा BSP में नई नहीं है और दूसरी पार्टियों में भी ऐसा होता है. 

उन्होंने यह भी लिखा कि आकाश आनंद के मामले में कुछ ‘स्वार्थी और बिकाऊ तत्व’ गलत प्रचार कर रहे हैं. ऐसे तत्वों को करारा जवाब देने के लिए उन्होंने BSP कैडर से अपील की कि आकाश आनंद का मनोबल बढ़ाया जाए और पार्टी के अन्य लौटे हुए कार्यकर्ताओं को भी पूरा सम्मान मिले.

क्या है सियासी मतलब?

मायावती के ये ट्वीट साफ तौर पर एक सियासी स्क्रिप्ट का हिस्सा लगते हैं. आकाश आनंद को पार्टी से हटाए जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में जो निराशा थी, उसे मायावती ने करीब से देखा. इसके अलावा सपा और भीम आर्मी जैसे दलों द्वारा दलित वोट बैंक में लगातार की जा रही सेंधमारी ने मायावती को आकाश की राजनीतिक वापसी पर मजबूर कर दिया. 

मायावती का यह नया ट्वीट सीधा संदेश है कि अब आकाश आनंद BSP का अहम हिस्सा हैं और पार्टी कैडर को उनके साथ खड़ा होना चाहिए. मायावती ने दो टूक शब्दों में यह भी जता दिया है कि किसी को भी पार्टी की एकता और संगठनात्मक फैसलों पर सवाल उठाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

“विरोधियों के बहकावे में आकर लोग करते हैं गलतियां”

मायावती ने यह भी कहा कि कुछ लोग विरोधियों के बहकावे में आकर गलतियां करते हैं, लेकिन बाद में पार्टी हित में उन्हें बाहर करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के फैसले पार्टी के बेहतरी के लिए जरूरी होते हैं।

आकाश आनंद के लिए मायावती ने दी अहम सलाह

आकाश आनंद के लिए मायावती ने दी अहम सलाह
आकाश आनंद के लिए मायावती ने दी अहम सलाह

मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें ज्यादा हौसला मिलना चाहिए और पूरी जी-जान से पार्टी के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने आकाश को पार्टी में अहम भूमिका निभाने का आह्वान किया।

कुछ स्वार्थी व बिकाऊ लोग…

मायावती ने आकाश आनंद का ज़िक्र करते हुए कहा कि “किन्तु श्री आकाश आनन्द के मामले में ख़ासकर बहुजन समाज के कुछ स्वार्थी व बिकाऊ लोग, जिन्होंने पार्टी के वोटों को बाँटने व कमज़ोर करने के लिए अपनी अनेकों पार्टी व संगठन आदि बनाये हुये हैं, वे इस बात का मीडिया में आए दिन काफी ग़लत प्रचार करते रहते हैं.”

आकाश आनंद का हौंसला बढ़ाने की अपील

आकाश आनंद का हौंसला बढ़ाने की अपील
आकाश आनंद का हौंसला बढ़ाने की अपील

साथ ही मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि “ऐसे अवसरवादी व स्वार्थी तत्वों से पार्टी के लोग सतर्क रहें तथा श्री आकाश आनन्द का अब हौंसला भी ज़रूर बढाएं ताकि वह पार्टी के कार्याें में पूरे जी-जान से जुट जाएं. इसी प्रकार, पार्टी में अन्य जो भी लोग वापस लिए गए हैं उन्हें भी पूरा आदर-सम्मान दिया जाए, जो पार्टी हित में है.”

Also Read :

“दिल्ली में शिक्षा पर सख्ती: कैबिनेट ने स्कूल फीस एक्ट को दी हरी झंडी”