“क्लीन चिट रद्द होने के बाद तबादला, सीओ अनुज चौधरी को एक और झटका”

उत्तर प्रदेश के संभल में सीओ अनुज चौधरी का तबादला कर दिया गया है और उन्हें चंदौसी का सीओ बनाया गया है. अब ASP आलोक कुमार संभल के नए सीओ होंगे. अनुज चौधरी अब चंदौसी कोर्ट और NAFIS की देखरेख में रहेंगे.

संभल। होली के दौरान अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रहे संभल सीओ अनुज चौधरी का तबादला कर दिया गया है। सीओ अनुज चौधरी को संभल के सर्किल से हटा दिया गया है। अब अनुज चौधरी को चंदौसी का सीओ बनाया गया है।आलोक कुमार को संभल का नया सीओ बनाया गया है।अनुज चौधरी चंदौसी कोर्ट और NAFIS की देखरेख में शामिल रहेंगे।सीओ अनुज चौधरी का तबादला ऐसे समय में किया गया है जब उनका क्लीन चिट निरस्त कर दिया गया।

बता दें कि सीओ अनुज चौधरी ने होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने को लेकर बयान दिया था। अनुज चौधरी बयानों को लेकर देश भर में चर्चा केंद्र बने हुए थे। सीनियर अधिकारियों ने उनके बयानों पर रोक लगाई थी। फिलहाल उनके खिलाफ दोबारा जांच की जा रही है।

"क्लीन चिट रद्द होने के बाद तबादला, सीओ अनुज चौधरी को एक और झटका"
“क्लीन चिट रद्द होने के बाद तबादला, सीओ अनुज चौधरी को एक और झटका”

सीओ को दी गई क्लीन चिट निरस्त 


बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सीओ संभल अनुज चौधरी के ‘जुमा साल में 52 बार आता है, होली एक बार…’ वाले बयान पर दी गई क्लीन चिट को निरस्त कर दिया है। वहीं आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर से उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों के संबंध में साक्ष्य मांगे गए हैं।

अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी को लिखा पत्र 

अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी को लिखा पत्र 
अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी को लिखा पत्र 


अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी को पत्र लिखकर कहा था कि मुख्य सचिव द्वारा पारित विभिन्न शासनादेश के अनुसार जनसुनवाई शिकायत में शिकायतकर्ता के बयान आवश्यक हैं। इस मामले में जहां अनुज चौधरी और अन्य लोगों के बयान लिए गए, वहीं उन्हें अपनी बात और सबूत प्रस्तुत करने का अवसर नहीं मिला, जो आपत्तिजनक है। 

अमिताभ ठाकुर को 3 दिनों में पेश करने होंगे साक्ष्य – एएसपी 


इस संबंध में एएसपी संभल श्रीश चंद्र ने जांच कर बताया था कि संभल में जुमा अलविदा, होली और ईद का त्योहार शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न हुआ तथा अन्य आरोप के संबंध में कोई पुष्टिकारक साक्ष्य प्रकाश में नहीं आए, जिस आधार पर शिकायत निस्तारित कर दी गई थी। हालांकि शासन द्वारा दिए आदेश के क्रम में एएसपी ने अमिताभ ठाकुर को 3 दिनों में अपने आरोपों के संबंध में सुसंगत साक्ष्य और कथन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। 

रंग से दिक्कत है तो घर में रहें

दरअसल होली से पहले शांति समिति की बैठक के बाद सीओ अनुज चौधरी ने पत्रकारों से कहा था कि ‘होली साल में एक बार आने वाला त्योहार है,जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है। अगर किसी को होली के रंगों से असहजता महसूस होती है तो उन्हें उस दिन घर के अंदर रहना चाहिए,जो लोग बाहर निकलते हैं उन्हें खुले दिमाग से काम लेना चाहिए, क्योंकि त्योहार मिलजुल कर मनाए जाने चाहिए। अनुज चौधरी ने सांप्रदायिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी पर भी जोर दिया था।

सेवइयां खिलाना चाहते हैं तो गुझिया भी खानी पड़ेगी

सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि जिस तरह मुसलमान ईद का बेसब्री से इंतजार करते हैं, उसी तरह हिंदू होली का इंतजार करते हैं,लोग रंग लगाकर,मिठाइयां और खुशियां बांटकर जश्न मनाते हैं,इसी तरह ईद पर लोग खास व्यंजन बनाते हैं और जश्न मनाने के लिए एक-दूसरे को गले लगाते हैं,दोनों त्योहारों का सार एकजुटता और आपसी सम्मान है।

अनुज चौधरी ने कहा कि यदि आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हो तो आपको होली की गुझिया भी खानी पड़ेगी,वो गुझियां खाएं, हम सेवइयां खाएं,लेकिन दिक्कत ये हो जाती है कि एक पक्ष खाने को तैयार है, दूसरा नहीं।फिर यहां भाई चारा खत्म हो जाता है। भाईचारा खराब नहीं होना चाहिए।अनुज चौधरी के बयान पर लोगों के एक वर्ग ने हमला किया था और मार्च में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के बाद जांच शुरू की गई थी।।

Also Read :

“जातीय जनगणना पर अखिलेश का वार– बोले, ‘ये तो इंडिया की जीत है!’”