हैदराबाद में बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच, सनराइजर्स हुई प्लेऑफ से बाहर

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। इसके बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया। 

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हैदराबाद में सोमवार को खेला गया मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने पैट कमिंस के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली को 20 ओवर में 7 विकेट पर 133 रन बनाने दिए।

जीत के लिए हैदराबाद को 134 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन दिल्ली की पारी समाप्त होने के बाद मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। एक घंटे की झमाझम बारिश में मैदान ज्यादा गीला हो गया और 5-5 ओवर का मैच होने की संभावना भी खत्म हो गई। ऐसे में मैच को रद्द किए जाने का फैसला किया गया। दोनों टीमों के खाते में 1-1 अंक गए। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया और दिल्ली संभावित हार से बचकर प्लेऑफ की रेस में थोड़ी और आगे बढ़ गई।

हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली तीसरी टीम है। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स बाहर हो चुकी हैं। दोनों टीमें अंक तालिका में क्रमश: नौवें और 10वें पायदान पर मौजूद हैं। हैदराबाद ने अब तक 11 मुकाबले खेले। इनमें उन्हें सिर्फ तीन मैचों में जीत मिली। अब टीम का सामना केकेआर, आरसीबी और लखनऊ से होना है। वहीं, दिल्ली की पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस से टक्कर होगी। अक्षर पटेल की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तीनों मुकाबले जीतने होंगे।

हैदराबाद में बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच, सनराइजर्स हुई प्लेऑफ से बाहर
हैदराबाद में बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच, सनराइजर्स हुई प्लेऑफ से बाहर

इस मुकाबले में हैदराबाद के गेंदबाजों ने दिल्ली के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसा था। उनकी शुरुआत झटके के साथ हुई थी। सलामी बल्लेबाज करुण नायर पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। उन्हें पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया। वह खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद कमिंस ने अभिषेक पोरेल और फाफ डुप्लेसिस को अपना शिकार बनाया।

दोनों बल्लेबाज क्रमश: आठ और तीन रन बनाकर आउट हुए। वहीं, अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल सिर्फ 10 रन बना पाए जबकि कप्तान अक्षर पटेल ने छह रन बनाए। दिल्ली के लिए ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा ने सर्वाधिक 41-41 रनों की पारी खेली। इसके अलावा विप्रज निगम 18 रन बनाकर आउट हुए और मिचेल स्टार्क एक रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद के लिए पैट कमिंस ने तीन विकेट लिए जबकि जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल और इशान मलिंगा को एक-एक सफलता मिली।

चेन्नई और राजस्थान पहले से बाहर

चेन्नई और राजस्थान पहले से बाहर
चेन्नई और राजस्थान पहले से बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं। अब अगर हैदराबाद भी हो जाती है तो तो फिर 7 टीमें ही अंतिम चार की रेस में बचेंगी। आरसीबी 16 पॉइंट के साथ टेबल में पहले नंबर पर है। पंजाब किंग्स के 15 पॉइंट हैं। मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के 14-14 पॉइंट हो चुके हैं। इन दोनों टीमों के बीच मंगलवार को मुकाबला होना है।

DC की संभावित Playing 11-

फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, करुण नायर, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार।इम्पैक्ट प्लेयर- आशुतोष शर्मा

SRH की संभावित Playing 11-

अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी,

Also Read :

केकेआर ने एक रन से छीनी जीत, पराग की जद्दोजहद अधूरी!”