“बृजेश पाठक पर टिप्पणी मामले में बोले CM योगी, सपा पर साधा निशाना”

समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी की थी। इस मामले में सीएम योगी का बयान सामने आया है। वहीं इस मामले में अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

उत्तर प्रदेश में इन दिनों डीएनए को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। सत्ताधारी और विपक्षी आमने-सामने आ गए हैं। समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने डीएनए को लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर निजी हमला कर दिया है। जिसके बाद सूबे की राजनीति में अचानक से उबाल आ गया है। ब्रजेश पाठक और अखिलेश यादव ने एक-दूसरे को नसीहत भी दी है।

उधर, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सपा प्रदेश अध्यक्ष और सपा मीडिया सेल के मुखिया को नोटिस भेजी गई है। इसी बीच सोमवार को एक बार फिर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लंबा-चौड़ा पोस्ट कर सपा की राजनीतिक सोच और कार्यशैली पर सवाल उठा दिए हैं। वहीं, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के इस पोस्ट के बाद सभी को अखिलेश यादव के जवाब का इंतजार है। फिलहाल यह मामला अभी थमता नजर नहीं आ रहा है।

"बृजेश पाठक पर टिप्पणी मामले में बोले CM योगी, सपा पर साधा निशाना"
“बृजेश पाठक पर टिप्पणी मामले में बोले CM योगी, सपा पर साधा निशाना”

दरअसल, सपा मीडिया सेल के द्वारा ब्रजेश पाठक के डीएनए को लेकर किए गए आपत्तिजनक पोस्ट के बाद एक्स वार शुरू हो गया है। एक ओर बीजेपी से जुड़े लोग समाजवादी पार्टी और उनके मुखिया अखिलेश यादव को आड़े हाथों ले रहे हैं तो दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के विधायक और नेता बीजेपी को ही इस मुद्दे का जिम्मेदार बता रहे हैं। 

डीएनए का समझा दिया अर्थ

डीएनए का समझा दिया अर्थ
डीएनए का समझा दिया अर्थ

ब्रजेश पाठक ने कहा कि मैंने ये कह क्या दिया कि समाजवादी पार्टी के डीएनए में खराबी है, आप आपे से उसी तरह बाहर हो गए, जैसे 10 साल पहले यूपी की सत्ता से बाहर हो गए थे। आप इस बात को समझिए कि डीएनए में खराबी से हमारा मतलब किसी व्यक्ति विशेष से नहीं है, बल्कि आपकी पार्टी की राजनीतिक सोच से है। डीएनए में खराबी का मतलब ये है कि आपकी पार्टी की राजनीति की बुनियाद ही जातिवाद और तुष्टीकरण पर टिकी रही है और आज भी टिकी हुई है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा ने कभी सबका साथ-सबका विकास की बात की ही नहीं। आपकी प्राथमिकता ही हमेशा वोट बैंक की राजनीति रही है। नीतियों और आदर्शों से आपका दूर-दूर तक का लेना देना नहीं रहा है।

साथ ही समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल द्वारा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी के मामले में सीएम योगी की प्रतिक्रिया सामने आई है।  जिसमे सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर कहा, ‘यद्यपि समाजवादी पार्टी से किसी आदर्श आचरण की अपेक्षा करना व्यर्थ है, किंतु सभ्य समाज उनके अशोभनीय एवं अभद्र वक्तव्यों को सहन नहीं कर सकता। समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को चाहिए कि वे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स की भली भांति समीक्षा करें तथा यह सुनिश्चित करें कि वहां प्रयुक्त भाषा मर्यादित, संयमित और गरिमापूर्ण हो।’

सीएम योगी के बयान पर अखिलेश का पलटवार,

सपा नेता अखिलेश यादव ने भी डिप्टी सीएम मामले में एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है और बिना नाम लिए निशाना साधते हुए लिखा, ‘खाली बैठे लोग बात आगे बढ़ाते हैं। ‘काम करनेवाले’ आगे बढ़ जाते हैं। चलो हम सब पीडीए मिलकर सकारात्मक राजनीति के मार्ग पर आगे बढ़कर संकल्प उठाएं कि अपनी पीडीए सरकार बनाएंगे, सामाजिक न्याय का राज लाएंगे।

जो लोग अपने दलों में पूछे नहीं जाते हैं, अपने मंत्रालय को नाकामी का तमगा पहनाते हैं, निरर्थक बातों में, चाटुकारिता में अपना दिन और समय बिताते हैं, उनसे पुनः आग्रह है कि कुछ सार्थक भूमिका निभाइए और जिस समाज का आप सामाजिक प्रतिनिधित्व करते हैं, (अगर वो समाज आपको एक प्रतिशत भी अपना मानता है तो) उप्र भाजपा सरकार के राज में उस समाज पर कितना अत्याचार और अन्याय हो रहा है, उस पर यदि बोलकर कुछ कहने का साहस नहीं है तो कम से कम इशारे से ही कुछ कह दीजिए।’

Also Read :

“एमजे अकबर की सियासी वापसी: 7 साल बाद फिर मोदी कैबिनेट के करीब”