बाराबंकी में दर्दनाक हादसा !

बाराबंकी में दर्दनाक हादसा: ट्रक-कार टक्कर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत, तीन गंभीर घायल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना रामनगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर मोड़ पर उस समय हुई जब कानपुर से गोंडा लौट रहा एक परिवार अर्टिगा कार में सवार था। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और हाईवे पर करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

मृतकों में रमाशंकर मौर्य, उनकी पत्नी पूनम मौर्या, साले सुधीर कुमार और वाहन चालक अयान कुरैशी शामिल हैं। घायलों में रमाशंकर की बेटी और बेटा शामिल हैं, जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है। 

बाराबंकी में दर्दनाक हादसा !
बाराबंकी में दर्दनाक हादसा !

पुलिस के मुताबिक हादसे में मृतकों में इमामबाड़ा कोतवाली नगर गोंडा निवासी आयान कुरैशी (23) और एक महिला की पहचान हुई है। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) गरिमा पंत ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस अन्य मृतकों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

सगाई कार्यक्रम से लौटे रहे परिवार संग हादसा

हादसे में मृतक के परिजन राम बदल मौर्य ने बताया कि कानपुर में सगाई कार्यक्रम के बाद वापस जाने के लिए रामशंकर मौर्य ने अर्टिगा कार बुक कराई थी। ये लोग सोमवार सुबह तड़के कानपुर से वापस गोंडा जाने के लिए निकले थे। यहां बाराबंकी में सुबह करीब 6 बजे रामनगर थाना क्षेत्र के धनौरा गांव के निकट अचानक सामने से आ रहे ट्रक से टक्‍कर हो गई।

घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश

इधर जानकारी होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

Also Read ;

यूपी पुलिस की कमान संभालने वाले राजीव कृष्ण बने नए DGP !